Summer Jokes in Hindi: भीषण गर्मी पर रोने के बजाए पेट पकड़कर हंसने को होंगे मजबूर, पढ़ें ये मजेदार गर्मी के चुटकुले
Summer Jokes in Hindi: भीषण गर्मी पर अगर आप खुद हंसने के साथ दूसरों को भी हंसाना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ गर्मी के मजेदार चुटकुले शेयर कर रहे हैं।

Summer Jokes in Hindi: भीषण गर्मी पर पढ़ें ये मजेदार गर्मी के चुटकुले।
Summer Jokes in Hindi: अप्रैल (April) का आधा महीना खत्म हो चुका है और गर्मी के मौसम (Summer Season) ने अभी से अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय तो गर्मी सबसे अधिक पड़ती है। मई और जून के महीने में तो लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान होंगे। भीषण गर्मी के चलते लोग बीमार भी होते हैं। हालांकि गर्मी के मौसम में लोग जमकर मौज भी लेते हैं। दरअसल कई लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों आदि को गर्मी के मजेदार चुटकुले (Summer Jokes in Hindi) भेजकर खूब मजे लेते हैं। आज इसी को लेकर हम आपके साथ गर्मी के मजेदार चुटकुले (Best Summer Jokes) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी करके उन्हें भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें - भीषण गर्मी और लू की छुट्टी कर देंगे ये मजेदार गर्मी के चुटकुले, पढ़ने के बाद करीबियों को जरूर करेंगे शेयर
ये भी पढ़ें - गर्मी की ये जलन, धूप का ये सितम... दोस्तों और करीबियों को भेजें गर्मी के मौसम की शानदार शायरी
गर्मी पर मजेदार चुटकुले ( Summer Jokes in Hindi)
1. गर्मी का मौसम चल रहा है, ऐसे में पानी ज्यादा पीना...
खाना कम खाना और हां बाहर निकलो तो सिर ढंककर ही निकलना,
क्योंकि वो क्या है न भूसे में आग थोड़ी जल्दी लगती है...
2. चिंटू : भाई क्या कर रहा है?
पिंटू : कुछ नहीं भाई, बस गर्मी को लेटर लिख रहा हूं
चिंटू : क्या लिख रहा है..
पिंटू : डियर गर्मी... हिम्मत है तो दिसंबर-जनवरी में आकर दिखा ना...
3. गर्मी के मौसम ने तो हद ही कर दी है भाई..
मच्छर भी कान में आकर पूछ रहे हैं कि,
यार सुन ना भाई तेरा खून ठंडा है न???
4. काश सूरज की भी कोई बीवी होती,
तो भाई अपने सूरज दादा भी शायद थोड़ा कंट्रोल में रहते...
5. हर कोई चांद से मोहब्बत करेगा,
तो सूरज तो जलेगा ही ना.. अब क्या झेलो 40 डिग्री।
6. सर्दियों में हम कुछ देर, धूप सेंकने के लिए सूरज को कितना ढूंढते हैं...
और अब देखों साला गर्मियों में सूरज हमे ढूंढ-ढूंढ कर सेक रहा है।
7. इस जानलेवा गर्मी में कितना भी गन्ने का रस, नींबू पानी या नारियल पानी पीलो भाई...
कलेजे को ठंडक तो पत्नी के मायके जाने पर मिलती है...
8. चिंटू- यार कितनी गर्मी है आज
पिंटू-हां भाई इस गर्मी के कारण एक दोहा याद आया है।
चिंटू- सुनाओ फिर
पिंटू- पंखा देखत रात गई, आई न फिर भी लाईट..
गाते रहे मच्छर कान में पार्टी ऑल नाईट
9. राज - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मोटू - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं...
राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मोटू - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं...
10. कुछ तो पढ़ी-लिखी होगी ये गर्मी...
वरना इतनी सारी डिग्रियां लेकर कौन ही घूमता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

भगवान के भोग में क्यों जरूरी है जलेबी, कई समस्याओं का इलाज है इसकी मिठास, फायदे जान कहेंगे 2 जलेबी हो जाएं आज

History of Kachori: इस समाज को दिया जाता है कचौड़ियों की खोज करने का श्रेय, हर 100 Km पर मिलता है अलग टेस्ट

गर्मी में होगा ठंडक का ऐहसास, जब घर पर झटपट होगा फालूदा तैयार, नोट कर लें रेसिपी

घर की रसोई में रखी इन चीजों से तैयार करें हर्बल सनस्क्रीन, स्किन को डैमेज नहीं कर पाएगी सूरज की किरणें

Good Morning Wishes For Wife: बुधवार का दिन बन जाएगा खास, अपनी बेटर हाफ को भेजें ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग विशेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited