Hindi Jokes: पत्नी ने पति से मांग ली ऐसी साड़ी कि... हिंदी में पढ़ें मज़ेदार Husband-Wife चुटकुले बेशक हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे
Funny jokes in Hindi (पति पत्नी के चुटकुले): पति-पत्नि के बीच की हल्की खट्टी-मीठी नोक झोंक बहुत ही मज़ेदार होती है। पत्नी की बातें और पति की चाहतों वाले मज़ाकिया चुटकुले यहां पढ़ें और झटपट फोन पर भेज दें अपने दोस्तों रिश्तेदारों को, बेशक ही हंस हंसकर उनके गाल भी दुखने लगेंगे।
Hindi jokes husband wife funny jokes in hindi pic for friends fb jokes
Jokes in Hindi (पति पत्नी के चुटकुले): पति पत्नी के बीच हल्की खट्टी मीठी तंस कसती नोक झोंक न हो, तो जिंदगी में (Husband Wife jokes) मज़ा नहीं आता। अगर आपके परिवार का माहौल भी आपके पार्टनर की बातों और चाहतों से हर (Hindi jokes) दम हंसता-मुस्कुराता रहता है। तो यहां पढ़ें पत्नी की बातें और पति की चाहतों वाले मज़ाकिया चुटकुले और झटपट फोन पर भेज दें अपने दोस्तों (Jokes in Hindi) रिश्तेदारों को, बेशक ही हंस हंसकर उनका हाल भी (Chutkule) एकदम कमाल, धमाल, बेमिसाल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : सुंदर पिचई की मोटिवेशनल कोट्स
Hindi funny jokes, हिंदी में चुटकुले- पत्नी : अजी सुनते हो! पता है पड़ोस वाली पिंक को गणित में 100 में से 99 नंबर आए..
पति : अच्छा! तो जी बचा हुआ 1 नंबर कौन सा चूहा ले गया?
पत्नी : चूहा नहीं अपना गधा बेटा ही लेकर आया है...
- पति : मैं रोज़ दोपहर में तीन घंटे सुकून से और आराम करते गुज़ारता हूं..
पति का दोस्त : अच्छा, मतलब तुम दोपहर में बढ़िया नींद निकालते हो?
पति :अरे नहीं नहीं.. वो इस समय मेरी पत्नी सोती है न..
- पत्नी : पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट, घर छोड़ कर जा रही हूं मैं...
पति (कमेंट्री करते हुए) : और ये पहली बार खिलाड़ी द्वारा कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल..
- पत्नी : तुम मुझसे प्यार करते हो?
पति : हां. बिल्कुल जानू, एकदम शाहजहां की तरह..
पत्नी : मतलब मेरे मरने के बाद तुम मेरे लिए ताजमहल बनावाओगे?
पति : अरे मैने तो प्लॉट भी ले लिया है, अब देर तो बस तु कर रही है पगली...
Funniest jokes in hindi, wife husband jokes
- पत्नी : अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूं?
पति : अरे तुम 4 किलो ले लो जानू, तुम्हें कभी मना किया है क्या?
पत्नी : राय नहीं मांग रही हूं तुमसे.. 2 किलो छील लोगे या कम लूं?
- पत्नी : आप बहुत भोले हैं, आपको तो कोई भी बेवकूफ बना देता होगा बेबी!
पति : हां डार्लिंग, शुरुआत तो आपके पिताजी ने ही की थी।
- पत्नी : उठो सुबह हो गई है..
पति :आंखें ही नहीं खुल रही, कुछ ऐसा बोलो ना कि नींद गायब हो जाए
पत्नी : रात में जिस जानू से बात कर रहे थे न, वो मेरी ही दूसरी ID है..
- पति : जब अक्ल बंट रही थी, तो क्या कर रही थी तुम?
पत्नी : शादी के मंडप में आपके साथ फेरे ले रही थी..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited