हिंदी पहेली: ऐसी कौन से चीज है जो पूरी जिंदगी में सिर्फ दो बार मिलती है?- 10 सेकंड में जवाब देने वाला होगा जीनियस
Hindi Pahlei : अगर आप खुद को तेज दिमाग का मालिक मानते हैं तो यहां दी गई पहेलियों का जवाब देकर देखें। अगर आप इसे सबसे पहले 10 सेकंड में समझ लेंगे तो आप दिमाग के राजा कहलाएंगे। तो यहां देखें हिंदी में मजेदार पहेलियां और बताएं उनके जवाब ...
Paheliyan in Hindi: हिंदी की मजेदार पहेलियां
Hindi Pahlei: पहेलियों की दुनिया ऐसी है कि इससे किसी की भी बुद्धिमत्ता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। पहेलियों के शब्द मिलकर एक रहस्य बनाते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें ध्यान से पकड़ेंगे तो आप तुरंत उत्तर बता देंगे। यहां देखें कुछ मजेदार हिंदी पहेलियां (Riddles in Hindi) और उनके जवाब बताएं।
1- “कभी तेरे पीछे चले और कभी चले आगे, जीता है वो आपके साथ,
संबंधित खबरें
भले ही ना हो हाथ में हाथ ! बताओ उसका नाम ?”
2- “एक व्यक्ति ने मुझसे पूछा ! यदि एक जिराफ की दो आंखें हों, एक बंदर की दो आंखें हों
और एक हाथी की दो आंखें हों, तो हमारे पास कितनी आंखें हैं ? बताओ मेरा जबाब क्या होगा ?”
3- “ना किसी से प्रेम है मेरा, ना किसी से बैर।
सबके गानों की रौनक है मुझसे बढ़ती, फिर भी मुझ पर थप्पड़ पे थप्पड़ पड़ती।”
4- “एक अनोखी लकड़ी देखी, जिसमें छुपी मिठाई,
जल्दी से फिर नाम बताओ और करो चुसाई।"
5- “गरीब के पास ……………. होता है।
अमीर को ……………. चाहिए होता है।
अगर आप …………….. खाए तो मर जाएँगे।”
6- “100 में से 10 को आप कितनी बार घटा सकते है ?”
7- “बिना बुलाए चोरी से रात को वो आते हैं और
बिना कुछ चुराए कहीं खो जाते हैं। बताओ फिर जल्दी से क्या है उसका नाम ?”
8- “ऐसी कौन से चीज़ है जो पूरी ज़िन्दगी में सिर्फ दो बार मिलती है, लेकिन तीसरी बार नहीं मिलती ?”
उत्तर : Paheli Answer
1. परछाई = भले ही परछाई का आप हाथ नहीं पकड़ सकते लेकिन जहां आप जाते हैं आपका साया आपके साथ जाता है।
2. 4= यहां प्रश्न में यह पूछा जाता है कि हमारे पास कितनी आंखे हैं, यानि दो मेरी आखें और दो प्रश्न पूछने वाले की आखें। जिसका अर्थ है कि 4 आंखें हैं।
3. ढोलक = ढोलक का न तो किसी से प्रेम होता है और न ही वो किसी की दुश्मन होती है, लोग संगीत पर उसे उसे बजाते हैं और वो गानों की रौनक को बढ़ा देती है, फिर भी लोग उसे पीटते हैं।
4. गन्ना = गन्ना एक लकड़ी (डंडे) जैसा होता है जो स्वाद में मीठा होता है और उससे मिठाई (गुड़) बनता है। लोग इस मज़े से चूसते हैं।
5. कुछ नहीं = गरीब के पास कुछ नहीं (धन) होता है, अमीर के पास सब कुछ होता है इसलिए उसे कुछ नहीं चाहियें और आप कुछ नहीं खाएंगे तो मर जायेंगे।
6. सिर्फ एक बार = जब आप 100 में से 10 को घटा देंगे तो आपके पास 90 बचेगा। बात 100 में से घटाने की हो रही है, जब 90 बचेगा तो आप कैसे घटा सकते हैं?
7. तारे = तारे वो होते हैं जो रात में बिना बुलाए निकल आते हैं और दिन में बिना कुछ चोरी हुए खो जाते हैं।
8. दांत = बचपन में पहली बार जब दांत आते हैं, जो दूध के दांत कहलाये जाते हैं, उनके टूटने के बाद दूसरी बार दांत आते हैं, जो बुढ़ापा आते आते टूटने लगते हैं पर तीसरी बार दांत नहीं आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited