Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: आज से शुरू है हिंदू नववर्ष, अपने करीबियों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश
Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: इस साल हिंदू नववर्ष 9 अप्रैल यानी आज से शुरू हो चुका है। ऐसी मान्यता है कि इसी तिथि पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। ऐसे में हिंदू नववर्ष की बधाई देने के लिए अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश।
Hindu Nav Varsh 2024 Wishes
Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: हर साल की तरह इस साल भी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। इस साल हिंदू नववर्ष 9 अप्रैल यानी आज से शुरू हो चुका है। ऐसी मान्यता है कि इसी तिथि पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इसी दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है। हिंदू नव वर्ष को अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामों से जाना जाता है। पश्चिम बंगाल में नव वर्ष को पोइला बोइशाक के रूप में मनाया जाता है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में दौरान उगादी और महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है। हिंदू नववर्ष के आगमन पर लोग अपने करीबियों को नववर्ष की बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी हिंदू नव वर्ष की अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें नव वर्ष बधाई संदेश, कोट्स, मैसेज, शायरी, फोटोज।
Hindu Nav Varsh 2024 Wishes, Messages, Quotes, Shayari
नए वर्ष का नया प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन का अंधेरा
हर पल बस रोशन हो जाए
नव सवंत्सर 2081 की बधाई
Happy Ugadi
ऋतु से बदलता हिन्दू साल
नए वर्ष में आती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे आता है हिन्दू नववर्ष का त्योहार
हिन्दू नव वर्ष की बधाईयां
Happy Gudi Padwa
नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजाले से भर जाए,
हम यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाए
नव सवंत्सर 2081 की शुभकामनाएं
दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल
हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुभकामनाएं
हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081
हर सुबह आपकी समृद्धि लाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए
हर शाम उम्मीदें लाए
और हर रात सुकून से भरी हो
नव सवंत्सर 2081 की शुभकामनाएं
Gudi Padwa 2024
दिल में हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
हिन्दू नववर्ष 2081 की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited