Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: नव वर्ष की पहली सुबह..., इन कोट्स, मैसेज और स्टेटस से अपनों को दें हिंदू नववर्ष की मंगलकामनाएं
Hindu Nav Varsh 2080 Wishes, Images, Status: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नूतन वर्ष यानी हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस अवसर पर आप अपने करीबियों और सगे-संबंधियों को हिंदू नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं और कह सकते हैं नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Hindu Nav Varsh 2023 Wishes in Hindi, Quotes and Status: हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि का आगाज हो गया है। इस साल 12 की जगह 13 महीने होंगे। ब्रह्मा पुराण के अनुसार सृष्टि का प्रारम्भ इसी दिन हुआ था। इसी दिन से ही काल गणना का प्रारम्भ हुआ था। सतयुग का प्रारम्भ भी इसी दिन से माना जाता है। हिन्दू नव वर्ष (Hindi New Year 2023) की जब शुरुआत होती है तब चैत्र का महीने होता है और बसंत ऋतु का आगमन होता है। चैत्र माह और हिन्दू नव वर्ष का पहला त्यौहार नवरात्रि पड़ता है जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूर्ण श्रद्धा से पूजा की जाती है।
नववर्ष सभी समुदायों के लिए नवीनता का प्रतीक होता है एवं नए वर्ष के अवसर पर सभी लोग नवीन संकल्प लेते है। स दिन की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए बीते कुछ साल से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने लगे हैं। इस अवसर पर आप अपने करीबियों और सगे-संबंधियों को हिंदू नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं। हिंदू नववर्ष के कोट्स, मैसेज और स्टेटस आपके लिए प्रस्तुत हैं। हिंदू नव वर्ष 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं देकर अपनों को अभिभूत करें।
Hindu Nav Varsh 2023 Wishes, Quotes and Status नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
ऋतु से बदलता हिन्दू साल
नए वर्ष में आई मौसम में बहार
बदलाव दिदेखो नूतन वर्ष है आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास
एक ताज़गी, एक विश्वास,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास,
यही है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत
नव सवंत्सर 2080 की बधाई...
खता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे मनाया हिन्दू नववर्ष का त्यौहार
हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं।
दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए
नया साल हैप्पी नव संवत्सर 2080
Hindu Nav Varsh 2023 images हिंदू नव वर्ष 2023 पोस्टर
आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा,
और भगवान दे आपको आसमान सारा।
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष की पहली सुबह आपकी जिंदगी में नई खुशियां लेकर आए आपके सारे सपने पूरे हो आप हमेशा खुश रहे आप जो चाहे वह आपको मिले इसी आशा के साथ आपको हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Hindu Nav Varsh 2080 Wishes हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना संदेश
देश के लिए और सम्पूर्ण मानवता के लिए नई उम्मीदों, सुख-शांति और समृद्धि का वर्ष हो। हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
"भगवान् श्री राम आपके जीवन में छायें अन्धकार को मिटा कर आपके जीवन को उजालो से भर दे यही कामना के साथ आपको 2080 हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ...।" .
"पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम, करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर । हिन्दू नव वर्ष 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं ...।"
फिर कुछ नये ख्वाब, सजाने हैं,
फिर कुछ नये किरदार, निभाने हैं,
फिर कुछ नये अंधेरे भी, डालेंगे अपना डेरा,
फिर कुछ नये चिराग, जलाने हैं।
हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो!
Hindu Nav Varsh 2080 Quotes
ऋतुओं से बदलता हिन्दू साल,
नये वर्ष में छा जाती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता है प्रकृति में हर तरफ,
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष…!!!
हिन्दू नूतन वर्ष की शुभकामनाएं
नव वर्ष के प्रथम दिन और चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर
माता रानी आप सभी की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें
2080 हिन्दू नवीन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
चैत्र नवरात्रि और नव संवत्सर की सभी को शुभकामनाएं.
हिन्दू नव वर्ष की भारतवंशियों को मंगलकामनाएं.
आर्य संस्कृति अमर रहे, विक्रम संवत 2080 की अनंत शुभकामनाएं।
Hindu Nav Varsh 2023 status
बसंत की बहार हो, खुशियों का संचार हो
नव वर्ष की पावन बेला में नेह हो, सत्कार हो.
स्वर्णिम सूरज की बेला में विक्रम संवत 2080 की अशेष शुभकामनाएं
देवी के नौ रूपों सा दिव्य हो नूतन संवत्सर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
New Born Baby Wishes In Hindi: घर में किलकारियां गूंजी.. नए मेहमान के आने पर लगाएं ऐसा स्टेट्स, देखें बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश और शायरी
विदेशी महिला से शादी करने वाला पहला भारतीय, इतिहास में दर्ज है इश्क, मौत के बाद भी नसीब नहीं हुई वतन की मिट्टी
सर्दी का स्वाद: तेजी से बढ़ाना है खून तो सर्दियों में पीएं चुकंदर का ये लाल सूप, Maggi से भी जल्दी हो जाता है तैयार, नोट करें रेसिपी
Josh Malihabadi Shayari: हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी, और उन की तरफ़ ख़ुदाई है.., सीधे दिल में उतरते हैं जोश मलीहाबादी के ये चुनिंदा शेर
Guru Gobind Singh: जीवन जीने की नई राह दिखाते हैं गुरु गोविंद सिंह जी के ये प्रेरक प्रसंग, शौर्य और साहस की मिसाल थे सिखों के 10वें गुरु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited