Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: नव वर्ष की पहली सुबह..., इन कोट्स, मैसेज और स्टेटस से अपनों को दें हिंदू नववर्ष की मंगलकामनाएं

Hindu Nav Varsh 2080 Wishes, Images, Status: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नूतन वर्ष यानी हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस अवसर पर आप अपने करीबियों और सगे-संबंधियों को हिंदू नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं और कह सकते हैं नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Hindu Nav Varsh 2023 Wishes in Hindi, Quotes and Status: हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि का आगाज हो गया है। इस साल 12 की जगह 13 महीने होंगे। ब्रह्मा पुराण के अनुसार सृष्टि का प्रारम्भ इसी दिन हुआ था। इसी दिन से ही काल गणना का प्रारम्भ हुआ था। सतयुग का प्रारम्भ भी इसी दिन से माना जाता है। हिन्दू नव वर्ष (Hindi New Year 2023) की जब शुरुआत होती है तब चैत्र का महीने होता है और बसंत ऋतु का आगमन होता है। चैत्र माह और हिन्दू नव वर्ष का पहला त्यौहार नवरात्रि पड़ता है जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूर्ण श्रद्धा से पूजा की जाती है।

नववर्ष सभी समुदायों के लिए नवीनता का प्रतीक होता है एवं नए वर्ष के अवसर पर सभी लोग नवीन संकल्प लेते है। स दिन की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए बीते कुछ साल से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने लगे हैं। इस अवसर पर आप अपने करीबियों और सगे-संबंधियों को हिंदू नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं। हिंदू नववर्ष के कोट्स, मैसेज और स्टेटस आपके लिए प्रस्तुत हैं। हिंदू नव वर्ष 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं देकर अपनों को अभिभूत करें।

Hindu Nav Varsh 2023 Wishes, Quotes and Status नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

ऋतु से बदलता हिन्दू साल

नए वर्ष में आई मौसम में बहार

बदलाव दिदेखो नूतन वर्ष है आया

धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,

एक खूबसूरती, एक एहसास

एक ताज़गी, एक विश्वास,

एक सपना, एक सच्चाई

एक कल्पना, एक एहसास,

यही है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत

नव सवंत्‍सर 2080 की बधाई...

खता प्रकृति में हर तरफ

ऐसे मनाया हिन्दू नववर्ष का त्यौहार

End Of Feed