Happy Hola Mohalla 2023 Wishes: .शानदार विशेज, कोट्स, फोटोज के जरिए दें होला मोहल्ला दी लख-लख बधाई
Happy Hola Mohalla 2023 Wishes,Images, Quotes, Messages, Text, SMS, in Hindi Punjabi: होला मोहल्ला होली के एक दिन पहले शुरू हो जाता है। मान्यता है कि सिख समुदाय के 10वें गुरू, गुरु गोबिंद सिंह जी ने होला मोहल्ला मनाने की परंपरा शुरू की थी। इस मौके पर गुरुद्वारे में कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर हम आपके लिए होला मोहल्ला के शानदार विशेज, कोट्स, इमेजेस और शायरी लेकर आ आए हैं, जिसे भेज आप होला मोहल्ला की बधाई दे सकते हैं।
Hola Mohalla 2023 Wishes Image: होला मोहल्ला विशेज, इमेजेस, कोट्स, मैसेजेस
Happy Hola Mohalla 2023 Wishes,Images, Quotes, Messages, Text, SMS, in Hindi punjabi: होली में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में हर तरफ जश्न देखने को मिल रहा है। मथुरा, वृंदावन से लेकर पूरा देश होली के रंग में रंग गया है। वहीं पंजाब में होली पर एक अलग ही जश्न देखने को मिल रहा है। यहां होली के अगले दिन आनंदपुर साहेब गुरुद्वारे में होला मोहल्ला का भव्य आयोजन किया (Happy Hola Mohalla 2023) जाता है। बता दें होली से एक दिन पूर्व होला मोहल्ला की शुरुआत होती है, यह लगातार 3 दिनों तक चलता है।
मान्यता है कि सिख समुदाय के 10वें गुरू, गुरु गोबिंद सिंह जी ने होला मोहल्ला मनाने की परंपरा शुरू (Happy Hola Mohalla 2023 Wishes) की थी। इस दौरान सिख धर्म के लोग पंज प्यारे विशाल जुलूस का नेतृत्व करते हुए गुलाल से होली खेलते हैं और तलवारों से करतब (Happy Hola Mohalla Images) दिखाते हैं। इसके अलावा जगह-जगह लंगर का ओयजन किया जाता है। गुरुद्वारे में भजन-कीर्तन का आयोजन होता है। हर तरफ इत्र और गुलाल से होली खेली जाती है। सिख धर्म के लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह सिख धर्म के पवित्र त्योहारो में से एक है।
होला मोहल्ला का आरंभ गुरुवाणी के गायन व कीर्तन के साथ (Happy Hola Mohalla Quotes In Punjabi) होता है। इसके बाद कवि दरबार आयोजित किया जाता है, जिसमें कवि अपनी चुनिंदा शायरी सुनाते हैं। इसके बाद शारीरिक अभ्यास यानी मार्शल आर्ट का आयोजन होता है। पंजाब के हर गुरुद्वारे में लगातार तीन दिनों तक भव्य मेले (Happy Hola Mohalla Wishes In Punjabi) का आयोजन किया जाता है। लोग अभी से एक दूसरे को होला मोहल्ला के शानदार विशेज कोट्स भेज बधाई दे रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए होला मोहल्ला के खूबसूरत विशेज, कोट्स, शायरी, फोटोज लेकर आए हैं। जिसे अपनों को भेज आप होला मोहल्ला की बधाई व शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Hola Mohalla 2023 Wishes
- गुरु गोबिंद सिंह तुम हो प्राण प्यारे, तुम बिन जग से मुझे होला मोहल्ला नू सारयां नूख-लख बधाई
- आप पर गुरु गोबिंद सिंह जी की हो कृपा, हर घर में छाए खुशहाली। होला मोहल्ला नू लख-लख बधाई।
Happy Hola Mohalla 2023 Wishes In Punjabi
- सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं, तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊं. होला मोहल्ला नू बधाई।
- राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह। हैप्पी होला मोहल्ला 2023
Happy Hola Mohalla Wishes In Punjabi- खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो, हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो, जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी, तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो। होला मोहल्ला की आप सभी को बधाई।
- आपकी कृपा से वाहे गुरु मेरा हर काम बन रहा है, आपकी शरण में मेरा जीवन निखर रहा है। होला मोहल्ला दी सारेयां नू लख-लख बधाई।
Happy Hola Mohalla Quotes In Punjabi
- कल्याण और आशीर्वाद मिले आपको, खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,दीये का बाती सतग रिश्ता हो जैसा। होला मोहल्ला नू लख-लख बधाई व शुभकामनाएं।
- सतगुरु सब दे काज संवारे, आप सब को होला मोहल्ला दी बधाई।
Happy Hola Mohalla Greetings In Punjabi
होला मोहल्ला आपके जीवन को रोशनी से भर दे आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे, सभी को होला मोहल्ला की लख-लख बधाई व शुभकामनाएं।
ज्यों कर सूरज निकल्या,तारे छुपे हनेर प्लोवा, मिटी ढूंढ जग चानन होवा। होला मोहल्ला दी लख लख बधाई
Happy Hola Mohalla 2023 Wishes Images
वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह, जो बोले सो निहाल, सत श्रीअकाल। होला मोहल्ला दी लख लख बधाई
वाहेगुरु का आशीष सदा, मिले ऐसी कामना है हमारी, गुरु की कृपा से आएगी, घर घर में खुशहाली। होल मोहल्ला दी बधाई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Happy New Year 2025 Wishes Images in Hindi: नया साल लाए खुशियों की बहार, आपके जीवन में हो खुशहाली अपार।.. न्यू ईयर कोट्स, इमेज,फोटो, स्टेट्ससे दें नए साल की शुभकामनाएं
Happy Birthday Wishes For Love: इन रोमांटिक शायरी, कोट्स से दें अपनी महबूबा को जन्मदिन की बधाई, भेजें ये प्यार भरे संदेश
Happy New Year 2025 Same to You Wishes Images: नए साल के बधाई संदेशों का इस तरह दें जवाब, यहां देखें Same to You Wishes Images
How to Reply On New Year 2025: हैप्पी न्यू ईयर का क्या रिप्लाई दें, यहां देखें न्यू ईयर का जवाब, अपनों को भेजें ये मैसेज, कोट्स
New Year Poems in Hindi: साथी, नया वर्ष आया है! वर्ष पुराना, ले, अब जाता.., यहां पढ़ें नए साल की 5 मशहूर कविताएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited