Holi Herbal Gulaal: रसोई की इन चीजों से बना सकते हैं हर्बल गुलाल, नोट करें लिस्ट और तरीका
Holi Herbal Gulaal: बाजार में मिलने वाले रंग और गुलाल में केमिकल्स मिले होते हैं। ये चेहरे और बालों को कई बार तो भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनके चलते चेहरे पर ड्राइनेस, बालों के झड़ने की समस्या, त्वचा पर जगह-जगह चकत्ते बनना, स्किन एलर्जी, रैशेज इत्यादि का सामना करना पड़ता है।

घर में हर्बल गुलाल बनाने की सबसे आसान विधि
- केमिकल वाले रंगों के कारण स्किन से जुड़ी समस्या होने लगती है
- घर में बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं हर्बल गुलाल
- होममेड गुलाल आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे
Holi Herbal Gulaal: होली के दिन चारों तरफ रंग-बिरंगे गुलाल की बौछार हो रही होती है। सब कुछ लाल, पीला, हरा हो जाता है। चारों तरफ का माहौल बिल्कुल रंगीन होता है तो लोग बहुत मस्ती और उत्साह से रंग के साथ खेलते हैं। बच्चे तो बैलून में पक्के रंगों को भरकर या पानी डालकर आने जाने वालों को बैलून मारते हैं। जबकि इन रंगों के साथ खेलने के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए आजकल हर्बल गुलाल का इस्तेमाल प्रचलन में है। हर्बल गुलाल नेचर में पाई जाने वाली चीजों जैसे, फूल, सब्जी, हल्दी, बेसन इत्यादि के इस्तेमाल से बनाया जाता है।
घर पर ऐसे बनाएं हर्बल गुलाल
1. लाल गुलाल
लाल रंग का गुलाल बनाने के लिए आप गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुड़हल के फूलों को तोड़कर कुछ दिन तक धूप में सुखा लें और सूखने के बाद इसका पाउडर बना लें एवं मैदा या चावल के आटे में मिक्स करके रख दें और होली के दिन इसका इस्तेमाल करें। गीला रंग बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल को पानी में उबाल सकते हैं। लाल गीला रंग बनाने के लिए आप अनार के छिलके का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए अनार के छिलके को आप पानी में उबालें थोड़ी देर बाद यह अच्छा खासा लाल हो जाएगा और आप इसे होली खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. पीला रंग
पीले रंग का गुलाल बनाने के लिए आप हल्दी को बेसन में मिला लें। ध्यान रखें बेसन और हल्दी का की मात्रा बराबर हो। रंग बनाने के लिए आप पानी में हल्दी को उबाल सकते हैं। अगर आप फूलों से भी पीला गुलाल बनाना चाहते हैं तो गेंदे के फूल का या गुलदाउदी के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें धूप में अच्छे से सुखा लें फिर इनको पाउडर के रूप में तैयार कर लें। आटे या मैदा में मिलाकर आप इसका इस्तेमाल गुलाल की तरह सकते हैं। आपकी स्किन के लिए यह बेहद फायदेमंद है। इसमें एंटी एजिंग एवं एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं।
3. हरा गुलाल
हरे रंग का गुलाल बनाने के लिए आप पत्तेदार सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे, हरी धनिया, पालक, सरसो के पत्ते को सुखाकर इनका पाउडर बनाकर आटे या मैदे में मिलाकर इसका गुलाल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं या इन्हें पानी में उबालकर गीले रंगो के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हर्बल कलर्स गुलाल के रूप में इस्तेमाल भी होते हैं और आपके चेहरे के लिए फायदेमंद भी हैं ।
4. केसरिया रंग
केसरिया रंग का गुलाल बनाने के लिए आप संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। ऑरेंज कलर के लिए आप ऑरेंज मेपल ट्री के पत्तों का भी यूज कर सकते हैं।
अलग-अलग रंग के हर्बल गुलाल बनाने का तरीका अपनाकर आप भी होली के लिए बेस्ट हर्बल गुलाल बना सकते हैं। इन्हें लगाने पर आपके बालों और स्किन को कई नुकसान पहुंचेगा। नेचुरल चीजों से बना गुलाल त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता हैं।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Urfi Javed: खिलती कली बनकर आईं उर्फी, फेल किए Met Gala और Cannes के सभी लुक्स, देखें उनकी ड्रेस का वीडिया

Cake Designs For 1 Year Old Baby Boy: बेटे के पहले जन्मदिन पर खरीदें ऐसे सुंदर केक, देखें बर्थडे केक के डिजाइन

सनबर्न और टैनिंग में क्या होता है अंतर? यहां जान लें दोनों के बीच का फर्क

International Day Of Light 2025: अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के खास मौके पर पढ़ें मशहूर शायरी हिंदी में, यहां से करें शेयर

Friday Good Morning Wishes: जिंदगी की राहें हैं अनजानी सी...इन 10 से ज्यादा शानदार मैसैज के साथ करें सुबह की शुरुआत, अपनों के साथ सोशल मीडिया पर करें शेयर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited