Holi 2024 Hindi Jokes: 'पत्नी आपके गाल लाल कर सकती है..', हंसा-हंसा कर पागल कर देंगे होली के ये फनी जोक्स
Holi Jokes in Hindi: होली की मस्ती में एक दूसरे को ऐसे शानदार जोक्स भेज कर आप सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
Holi 2024: होली के चुटकुले ( Holi Jokes in Hindi )
। Funny Holi Jokes in Hindi: आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है। होली पर हम ना सिर्फ रंग खेलते हैं बल्कि दोस्तों के साथ जमकर मस्ती मजाक भी करते हैं। मजेदार चुटकुलों की खुराक से माहौल खुशनुमा हो जाता है। अगर आप भी होली के मौके पर अपने दोस्तों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं होली स्पेशल चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप खुद तो लोटपोट होंगे ही अपने दोस्तों संग शेयर कर उनकी भी हंसी छुड़ा देंगे।
होली पर मजेदार जोक्स (Happy Holi Jokes)
1. पप्पू- पड़ोसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखें,
वरना बगैर रंग डाले
पत्नी आपके गाल लाल कर सकती है।
जनहित में जारी!!
Happy Holi 2024
2. अगर किसी के पास शोले फिल्म के गब्बर सिंह का नंबर हो,
तो कृपया उसे बता देना कि होली इस बार 25 मार्च को है।
बार-बार पूछता रहता है कब है होली?
Holi Haiii..
3. पप्पू- यार होली आ गई है।
गप्पू-हां यार सही बोला
पप्पू- होली पर एक आवश्यक सूचना है
गप्पू- क्या?
पप्पू- Holi में इतने भी पुराने कपड़े मत पहन लेना..
कि जिससे कोई तुम्हें रोटी हाथ में थमा कर चला जाए।
हैप्पी होली 2024
4. एक भयानक सत्य...
सच्चा दोस्त कभी गद्दारी नहीं करता,
लेकिन होली के दिन अपना असली रूप दिखा ही जाता है।
इसलिए सतर्क रहें।
Happy Holi
5. जो लोग 'बुरा न मानो, होली है' कहकर आप पर रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी 'बुरा न मानो, दिवाली है' कहकर उनपर बम डाल देना।
होली है..
6. लड़का- हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं...
लड़का- क्यों ?
लड़की- अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि Sunday मतलब Holi Day.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited