Sugar Free Gujiya Recipe For Holi: डायबिटीज के मरीजों के लिए बेस्ट है घर पर बना ये 3 तरह का शुगर फ्री गुजिया, उंगलिया चाटते रह जाएंगे लोग, पूछेंगे बनाने का तरीका

Sugar Free Gujiya Recipes For Holi: होली आए और गुजिया की बात न हो, ऐसा कैसे। लेकिन, डायबिटीज के मरीज इसे खाने से बचते हैं। ऐसे में जानते हैं इन मरीजों के लिए गुजिया की 3 खास रेसिपी।

Holi Special Sugar Free Gujiya Recipe For Diabetic Patients

Sugar Free Gujiya Recipes For Holi: होली का त्‍योहार नजदीक है और हर घर में पकवान बनना भी शुरू हो गए हैं। लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए त्योहार एक मुश्किल समय के जैसा होता है जब दिल तमाम चीजों को खाने का होता है और शुगर इसे पचाने को तैयार नहीं होता। ऐसी स्थिति में डायबिटीज के मरीज त्योहार का पूरी तरह से मजा नहीं ले पाते हैं। पर आज हम गुजिया की 3 तरह की शुगर फ्री रेसिपी के बारे में जानेंगे कि कैसे, इसे घर में बनाया जा सकता है और खाया जा सकता है। खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए आपको मावा, चीनी और कुछ रेसिपी में तो मैदे की भी जरूरत नहीं पड़ती है। तो, आइए जानते हैं शुगर फ्री गुजिया की 3 अलग-अलग रेसिपी और बनाने की तरीका।

डायबिटीज के मरीजों के लिए 3 स्पेशल गुजिया रेसिपी (3 Special Sugar Free Gujiya Recipes For Holi) -

1) ड्राई फ्रूट्स गुजिया

ड्राई फ्रूट्स गुजिया बनाने की सामग्री-

1. मल्टीग्रेन आटा- 3 कप

2. खजूर- 4 से 5

End Of Feed