Holi 2024 Hindi Shayari: 'गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार..', इन शानदार हिंदी शायरी से अपनों को दें होली की शुभकामनाएं

Holi 2024 Shayari in Hindi (होली की शारी): होली के खास मौके पर आप अपनों को ऐसी बेहतरीन शायरियां और संदेश भेजकर उनकी होली को और भी रंगीन बना सकते हैं।

Happy Holi Shayari

Happy Holi 2024 Shayari, Messages and Status in Hindi

Holi Ki Shayari: होली का त्योहार भारत के प्रमुख उत्सवों में से एक है। होली पूरे देश में और खासतौर पर उत्तर भारत में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। होली आपसी रंजिश भुलाकर एक दूसरे से गले मिलने का त्योहार है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियां बांटते हैं। दिन में रंग खेलने के बाद शाम में लोग एक दूसरे के घर जाते हैं उन्हें मिलकर होली की शुभकामनाएं देते हैं। जो लोग आपस में मिल नहीं पाते हैं वो एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर होली की खुशियां बांटते हैं।

Happy Holi 2024 Wishes in Hindiअगर आप भी होली के मौके पर अपने परिवार के लोगों, करीबियों और दोस्तों को होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। आप नीचे दी गई कुछ शानदार शायरियां भेजकर अपनों को होली की मुबारकबाद दे सकते हैं:

Happy Holi 2024 Shayari, Messages, Whatsapp Status1. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,

सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार

2. सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,

बागों में फूलों की खुशबू संग हो,

आप जब भी खोलें अपनी पलकें,

आपके चहरे पर होली का रंग हो..

Happy Colorful & Joyful Holi

3. हवाओं के साथ अरमान भेजा है,

नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा है,

वो हम हैं, जिसने सबसे पहले,

होली का राम-राम भेजा है।

शुभ होली।

4. तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी ,

ख्वाइशों से भरा हो हर पल

दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियां दें

आपको आनेवाला हर पल।

रंगीन होली मुबारक

5. जो पूरी सर्दी नहीं नहाये

हो रही उनको नहलाने की तैयारी

बाहर नहीं तुम आये तो

घर में आकर मारेंगे पिचकारी

होली की शुभकामनाएं

6. जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की

और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की

7. आज मुबारक, कल मुबारक

होली का हर पल मुबारक

रंग बिरंगी होली में

हमारा भी एक रंग मुबारक।

हैप्पी होली 2024

8. तुम मानो या ना मानो हमको है प्यार

हम प्यार का इन शब्दों में करते है इजहार,

मक्के की रोटी, नींबू का अचार

सूरज की किरणें खुशियों की बहार,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited