Holi Ki Mithai: घर पर बनाएं 3 तरह की मिठाई, यहां से नोट करें होली स्पेशल मिठाई की पूरी रेसिपी हिंदी में
Holi Ki Mithai: आज होली हैं। इस खास मौके पर हर घर में तरह-तरह के पकवान बनवाएं जाते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी करते हैं। आप खुद से भी मिठाई बना सकते हैं, इस काम आपकी मदद करने के लिए हम यहां होली के मिठाइयों की रेसिपी लेकर आए हैं।

holi ki mithai recipes in hindi
Holi Ki Mithai (होली की मिठाइयां): होली की शुभकामनाएं। इस साल आज यानी 14 मार्च को होली मनाई जा रही है। होली के दिन लोग रंग और गुलाल से खेलते हैं। साथ ही हर घर में तरह तरह के पकवान भी बनते हैं। होली के मौके पर मिठाई तो खासतौर से खाई जाती है। वैसे तो लोग मिठाइयां बाजार से ले आते हैं लेकिन बाजार वाली महंगी भी होती हैं और उनमें स्वाद भी ऑथेंटिक नहीं आता। ऐसें में आप चाहें तो सस्ते में ही घर पर मिठाई बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए खासतौर से होली की मिठाइयों की रेसिपी लेकर आए हैं। इन मिठाइयों को बनाकर आप अपनी होली का मजा दोगुना कर सकते हैं।
बेसन लड्डू
बेसन के लड्डू बनाने के लिए आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। बेसन के लड्डू बनाने के लिए आप दो कटोरी बेसन को पैन में बून लें। अब बेसन को निकालकर थोड़ा ठंडा हो जाए तब उसमें चीनी पाउडर और एक कटोरी देसी घी मिलाकर मिक्स करें। जब अच्छे से मिक्स हो जाए तो हाथों में लड्डू का आटा लेकर गोल-गोल लड्डू बनाएं। करीब 15-20 मिनट में यह लड्डू बन जाएगा।
खोया बर्फी
खोया की बर्फी बनाने के लिए चाशनी बना लें, चाशनी में जब 1-2 तार आने लगे, तो उसमें फ्रेश खोया, ड्राई फ्रूट्स के कतरन और इलायची पाउडर मिक्स कर पकाएं। इसे तब तक पकाना है, जब तक खोवा का यह मिश्रण कड़ाही से अलग न हो जाएं। जब बर्फी बन जाए तो उसे एक घी लगी हुई परात में डालें और बराबर करके ठंडा होने दें, बाद में काटकर सर्व करें।
काजू कतली
काजू कतली बनाने के लिए सबसे पहले एक कप काजू को एक मिक्सर में पील लेना और दूसरी तरफ चाशनी भी बना लेनी है। फिर चाशनी ठंडी होने के पहले इसमें काजू पाउडर और इलायची पाउडर मिक्स कर लेना है। फिर इसे प्लेट में निकालकर ठंडा होने पर गूंथ लेना है और घी की एक परत लगाकर अच्छे से शेप बना लेना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

बढ़ती उम्र में भी स्किन को टाइट रखेंगे ये घरेलू नुस्खे, ढीली त्वचा में आएगी कसावट

सिटरवाइजिंग पेरेंटिंग क्या है, क्यों बढ़ रहा Parenting के नए तरीके का क्रेज, जान लें इसके फायदे

बरसात में चावल में लग गए हैं कीड़े, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, सालों तक अनाज में नहीं दिखेंगे Insects

बारिश के मौसम में बाल क्यों झड़ते हैं? जान लें हेयरफॉल कंट्रोल करने के घरेलू टिप्स

Hariyali Teej 2025 Mehndi Design Photo: तीज पर लगाएं ऐसी सिंपल-सुंदर मेहंदी, देखें लेटेस्ट, मेहंदी डिजाइन फोटो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited