Holi Snack Recipes: मेहमानों के लिए 10 मिनट में तैयार करें भांग के पनीर पकौड़े

Holi Snack Recipes: होली के दिन अलग-अलग तरह के पकवान बनाए जाते हैं,‌ जिनमें गुजिया, गुलाब जामुन, समोसे, चिप्स मालपुए इत्यादि सबसे अधिक बनाई जाने वाली डिशेज हैं। अगर आप इस बार होली में कुछ अलग बनाने की सोच रही हैं तो आप भांग से बने पनीर के स्वादिष्ट पकौड़े ट्राई कर सकती हैं।

आप भी बनाएं भांग की पकौड़ी रेसिपी

मुख्य बातें
  • बेहद आसानी से बनाएं भांग के पनीर पकौड़े
  • इस होली आप भी ट्राई कर सकते हैं भांग की पकौड़ी रेसिपी
  • ये स्पाइसी और टेस्टी भांग वाले पनीर पकौड़े 10 मिनट में बन जाएंगे

Holi Snack Recipes: होली एक ऐसा पर्व है, जिसमें लोग रंगों और गुलाल के साथ-साथ कई तरह के स्नैक्स और मिठाइयां बनाते हैं। भारत में रंगों का त्योहार होली के मौके पर भांग से बनी चीजों को खूब पसंद किया जाता है क्योंकि यहां भांग को भोलेनाथ का प्रसाद माना जाता है। वहीं कई लोग हर साल इस त्यौहार पर कुछ अलग रेसिपी बनाने की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आप भांग से बने पनीर पकौड़े को काफी आसानी से घर पर बनाकर अपने मेहमानों को खिला सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इस रेसिपी को सिर्फ आधे घंटे के अंदर तैयार कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आवश्यक सामग्री

संबंधित खबरें
End Of Feed