Malpua Recipe: होली पर घर पर बनाएं मालपुआ, सभी मेहमान पूछेंगे इसकी रेसिपी

Holi Special Recipe : होली का त्यौहार रंगों से भरा त्यौहार होता है। इस मौके पर लोग अपने घरों में कई तरह के पकवान बनाते हैं। इन पकवान में मालपुआ भी शामिल है। अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को घर पर बना मालपुआ खिलाना चाहते हैं, तो परेशान न हों। आज हम आपको इस लेख में स्पेशल रेसिपी बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं मालपुआ की रेसिपी क्या है?

होली पर बनाएं स्पेशल मालपुआ

मुख्य बातें
  • घर पर तैयार करें चाशनी वाला मालपुआ
  • मालपुआ बनाने के लिए मैदा और सूजी है जरूरी
  • मालपुआ को सजाने के लिए इस्तेमाल करें पिस्ता

Holi Special Recipe : होली का त्यौहार जिस तरह रंग के बिना अधूरा है। उसी तरह यह त्यौहार मालपुए के बिना भी अधूरा है। खासतौर पर यूपी-बिहार में होली के मौके पर मालपुआ तैयार किया जाता है। मालपुआ काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है। वहीं, इसे तैयार करना भी बहुत ही आसान है। कुछ लोगों को मालपुआ बनाना नहीं आता है, ऐसे में वे होली पर बाहर से मालपुआ लाकर होली सेलेब्रेट करते हैं। लेकिन अगर इस होली पर अगर आप घर पर तैयार मालपुआ खाना चाहते हैं, तो परेशान न हों। आज हम आपको इस लेख में मालपुआ की स्पेशल रेसिपी बताएंगे। आइए जानते हैं मालपुआ की रेसिपी-

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मालपुआ बनाने की रेसिपी क्या है?

संबंधित खबरें
End Of Feed