Home Decor Tips: कम बजट में अपने घर को बनाएं ड्रीम हाउस, इन टिप्‍स को करें फॉलो

Home Decoration : घर लेना और उसे सजाना हर किसी का सपना होता है। जिसके लिए लोग काफी पैसा खर्च करते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और तरीके बताएंगे। जिनके जरिए आपका ड्रीम होम भी तैयार हो जाएगा और आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे, तो चलिए जानते हैं इसके कुछ आसान तरीके।

आसान हैं ये बजट फ्रेंडली होम डेकोर टिप्स

मुख्य बातें
  • कम बजट में घर सजाने के हैं कई ऑप्शन
  • आसपास के मार्केट ही नहीं ऑनलाइन भी सर्च करें चीजें
  • ईको फ्रेंडली बनाएं अपने घर को, ध्यान से चुनें सामान

Home Decoration : खूबसूरत आशियाना लेने का सपना हर कोई देखना पसंद करता है। जिसको पूरा करने के लिए सभी काफी मेहनत करते हैं और जब वो तैयार हो जाता है तो मुश्किल आती है उसे सजाने में। लेकिन आपको किसी तरह की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप कम बजट में अपना घर तैयार कर सकते हैं। जिसके लिए आपको बस कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा। घर के लिए सामान खरीदते समय ये जरूर ध्यान रखें कि चीजें ऐसी हों जो न सिर्फ आपकी पॉकेट बल्कि पर्यावरण के लिए भी फ्रेंडली हो। बहुत ज्यादा कार्विंग वाला सामान खरीदने से बचें, क्योंकि कुछ समय बाद उसमें डस्ट जम जाती है। आसपास के मार्केट के साथ ही ऑनलाइन विकल्प देखना न भूलें। आजकल ऑनलाइन पर कई अच्छे और सस्ते विकल्प आपको मिल जाएंगे। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें जिसके जरिए आपका घर और ज्यादा खूबसूरत बन जाएगा।

मेन गेट की डेकोरेशन

मेन गेट आपके घर का सबसे अहम फेस होता है। ऐसे में इसे अच्छे से सजाकर रखना बेहद जरूरी हो जाता है। जिसके लिए आप फूलों या मिट्टी से बने डेकोरेशन पीस खरीद सकते हैं। हैंगिंग विंड चाइम जिन्हें आप वेस्ट मेटेरियल से घर पर ही बना सकते हैं। इंडोर प्लांट लगा सकते हैं। इससे भी आपका मेनगेट काफी अच्छा दिखाई देगा।

End Of Feed