Chapped Lips: विटामिन बी की कमी से फटते हैं होंठ, जानें कैसे होंठों को बनाएं गुलाबी और मुलायम

Home remedies for chapped lips: फटे होंठ, जिसे चीलाइटिस के रूप में भी जाना जाता है, एक सामान्य स्थिति है। इस स्थिति में होंठ रुखे होने लगते हैं, साथ ही उनमें दरारें आने लगती हैं। इससे होंठ से खून भी निकलने लगता है।

Causes of chapped lips

मुख्य बातें
  • आयरन की कमी से भी फटने लगते हैं होंठ
  • जस्ता व विटामिन बी की कमी भी होती है फटे होंठों का कारण
  • फटे होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए लगाएं मलाई
Chapped Lips: सर्दियां शुरू हो रही हैं। ऐसे में होंठों के रूखे होने और फटने की समस्या आम हो जाएगी। होंठ फटने के लिए न केवल बदलता मौसम, बल्कि खान-पान भी जिम्मेदार होता है। फटे होठों की समस्या को दूर करने के लिए अपनी डाइट में आयरन, जिंक और विटामिन बी युक्त चीजों का समावेश करें।
संबंधित खबरें
Chapped Lips: फटे होंठ, जिसे चीलाइटिस के रूप में भी जाना जाता है, एक सामान्य स्थिति है। इस स्थिति में होंठ रुखे होने लगते हैं, साथ ही उनमें दरारें आने लगती हैं। इससे होंठ से खून भी निकलने लगता है। वैसे तो होंठ फटने की ये समस्या खराब मौसम और ठंड की वजह से देखने को मिलती है, लेकिन कई तरह के पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी होंठ रूखे और बेजान हो जाते हैं। दरअसल, जब शरीर में पानी की कमी, आयरम की कमी और विटामिन बी की कमी हो जाती है, तो इसका असर होंठों पर भी देखने को मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि होंठों के फटने के कारणों के बारे में-
संबंधित खबरें
आयरन की कमी से फटते हैं होंठ
संबंधित खबरें
End Of Feed