Home Remedies For Dandruff: रूसी की समस्या होगी झट से छूमंतर, पर आजमा कर देखें ये घरेलू नुस्खें

Home Remedies For Dandruff (डैंड्रफ का रामबाण इलाज): सर्दियों के मौसम में खासतौर से बालों में खुजली और डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी जिद्दी रूसी से परेशान हैं, तो ये वाले घरेलू नुस्खे आपके बहुत काम के हो सकते हैं। देखें डैंड्रफ हटाने के नुस्खे इन हिंदी।

home remedies for dandruff hatane ke upay

Home Remedies For Dandruff (डैंड्रफ का रामबाण इलाज): सर्दियों में स्किन के साथ साथ बालों की समस्या भी काफी परेशान करने वाली हो सकती है। सर्दी के मौसम में खासतौर से बालों में जिद्दी रूसी यानि की डैंड्रफ जमा हो जाता है, जो दिखने में भी खराब लगता है और बालों की क्वालिटी भी गिरा देता है। अगर आपको भी इन दिनों ये वाली परेशानी सता रही है, तो फिर आप बालों का इलाज घर पर ही कर सकते हैं। यहां देखें डैंड्रफ भगाने के इजी और रामबाण नुस्खे, जिन्हें फॉलो कर झटपट ही आपकी रूसी की दिक्कत दूर हो जाएगी।

Dandruff Home Remedies Gharelu Upay, डैंड्रफ का रामबाण इलाज

मेथी दाना - बालों से रूसी हटाने के लिए मेथी दाना बहुत ही कमाल का हो सकता है। डैंड्रफ की समस्या के लिए आपको 1 चम्मच मेथी दाना पाउडर और 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण लेना है। और रात भर के लिए मिक्स करके रख देना है। और सुबह उठकर आपको इसे हेयर मास्क जैसे लगाना है और बस 1 घंटे में धोएं और असर देखें। हफ्ते में दो बार ऐसे अपने बालों का ट्रिटमेंट करेंगे तो शानदार रिजल्ट्स मिलेंगे।

बोरेक्स - डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए बोरेक्स भी शानदार आयुर्वेदिक नुस्खा है। आपको केवल 5 ग्राम बोरेक्स एक चम्मच नींबू का रस और नारियल का तेल मिलाना है। इसे बालों में लगाकर रखें और फिर माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।

End Of Feed