Home Remedies: काली कोहनियों और घुटने को साफ करने के घरेलू उपाय, दही और बेसन के अलावा कारगर हैं चीजें
Home Remedies for dark elbows and knees: काली कोहनियों और घुटनों को घर पर आसानी से वापस साफ किया जा सकता है। इसके लिए घर में उपलब्ध कुछ चीजों की मदद ली जा सकती है। यहां जानें कि नारियल तेल, दही और बेसन के अलावा कोहनियों और घुटनों को और किन चीजों से साफ किया जा सकता है।
Home Remedies for dark elbows and knees: हम अपने बॉडी के कुछ पार्ट्स पर कम ध्यान देते हैं जिसकी वजह से वहां की स्किन बाकी पार्ट्स से थोड़ी डार्क और रूखी हो जाती है। जैसे हमारे घुटनों और कोहनी की स्किन बाकी बॉडी पार्ट्स से थोड़ी डार्क होती है और यह सबके साथ होता है। हम मान लेते हैं कि यह हमेशा ऐसे ही रहेंगे ,लेकिन कुछ ही घरेलू उपायों से उन्हें साफ और हेल्दी रखा जा सकता है ।
आप भी जानते हैं कि नेचुरल चीजें बाजार में उपलब्ध चीजों से कहीं ज्यादा बेहतर है। महंगे प्रोडक्ट्स और ब्यूटी पार्लर जाने के अलावा आप अपने किचन में रखे सामान से अपने लिए इफेक्टिव स्क्रब बना सकते है इसके लिए आपको बस अपने किचन में जाना है और कुछ सामान उठाना है ,जो शाइनी स्किन के साथ आपकी स्किन को हेल्दी रखने में भी मदद करेगा। आइए जानते है कोहनी और घुटनों को साफ रखने के लिए घर पर स्क्रब कैसे बनाएं।
Remedies for Dark Elbows and Kneesये तेल करेंगे मदद
आपकी कोहनी और घुटने हमेशा रफ, सूखे और खुरदुरे रहते हैं तो इसका मतलब है कि इन ज्वाइंट्स में न्यूट्रिएंट्स की कमी है। बादाम और नारियल के तेल में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड होते है जो आपकी स्किन को पूरा पोषण देते हैं। हर रोज सोने से पहले अपने घुटनों और कोहनी पर नारियल व बादाम का तेल लगाएं और थोड़ी देर तक मसाज करें। कुछ ही दिनों में खुरदरापन दूर हो जाएगा।
एलोवेरा जेल
कोहनी और घुटनों को उचित पोषण और देखभाल की आवश्यकता होती है। नेचुरल एलोवेरा जेल आपकी स्किन को नरिश करेगी।एलोवेरा जेल को लगाने से स्किन का कालापन भी दूर होगा। इसके लिए एलोवेरा जेल ले और कोहनी घुटनों की स्किन पर लगाए और 30 से 35 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। रिजल्ट आपके सामने होंगे।
हल्दी और दूध का पैक
हल्दी का जादू तो आप सभी जानते होंगे। इसमें उपचार के गुण होते है हल्दी घाव को जल्दी भर देती है और यह स्किन के लिए भी हेल्दी होती है । एक चम्मच हल्दी , शहद और दो चम्मच दूध लें। इसका पेस्ट बना लें और कोहनी, घुटनों की स्किन पर लगाए। पेस्ट को 30 मिनट सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें । इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं ।
सिरका और दही
एक चम्मच दही में एक चम्मच विनेगर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें । इस पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर अच्छे से लगाए। 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।
चीनी में मिलाएं ये तेल
चीनी एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है और ऑलिव ऑयल में सभी पौष्टिक गुण होते हैं । जो हमारी हेल्थ के साथ साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है। इसका स्क्रब बनाने के लिए 1 बड़ी चम्मच चीनी और एक चम्मच ऑलिव ऑयल लें, इन्हे मिक्स करें और पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को स्किन पर लगाए और मसाज करें 30 से 35 मिनट बाद हल्के साबुन और ठंडे पानी से धो लें और तौलिए से पेट ड्राई करें।
शहद और नींबू का लेप
नींबू , शहद और चीनी नेचुरल ब्लीचिंग के रूप में काम करती हैं। स्किन को साफ कर चमकदार बनाती है । स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच पिसी हुई चीनी ,1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद को अच्छे से मिला लें। इस पेस्ट को कोहनी, घुटनों पर लगाएं और स्क्रब करें । 30 मिनट बाद धो लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited