Home Remedies: काली कोहनियों और घुटने को साफ करने के घरेलू उपाय, दही और बेसन के अलावा कारगर हैं चीजें

Home Remedies for dark elbows and knees: काली कोहनियों और घुटनों को घर पर आसानी से वापस साफ किया जा सकता है। इसके लिए घर में उपलब्ध कुछ चीजों की मदद ली जा सकती है। यहां जानें कि नारियल तेल, दही और बेसन के अलावा कोहनियों और घुटनों को और किन चीजों से साफ किया जा सकता है।

Home Remedies for dark elbows and knees: हम अपने बॉडी के कुछ पार्ट्स पर कम ध्यान देते हैं जिसकी वजह से वहां की स्किन बाकी पार्ट्स से थोड़ी डार्क और रूखी हो जाती है। जैसे हमारे घुटनों और कोहनी की स्किन बाकी बॉडी पार्ट्स से थोड़ी डार्क होती है और यह सबके साथ होता है। हम मान लेते हैं कि यह हमेशा ऐसे ही रहेंगे ,लेकिन कुछ ही घरेलू उपायों से उन्हें साफ और हेल्दी रखा जा सकता है ।

आप भी जानते हैं कि नेचुरल चीजें बाजार में उपलब्ध चीजों से कहीं ज्यादा बेहतर है। महंगे प्रोडक्ट्स और ब्यूटी पार्लर जाने के अलावा आप अपने किचन में रखे सामान से अपने लिए इफेक्टिव स्क्रब बना सकते है इसके लिए आपको बस अपने किचन में जाना है और कुछ सामान उठाना है ,जो शाइनी स्किन के साथ आपकी स्किन को हेल्दी रखने में भी मदद करेगा। आइए जानते है कोहनी और घुटनों को साफ रखने के लिए घर पर स्क्रब कैसे बनाएं।

Poll

क्या गांधी परिवार का कम हो रहा है रसूख

Remedies for Dark Elbows and Kneesये तेल करेंगे मदद

आपकी कोहनी और घुटने हमेशा रफ, सूखे और खुरदुरे रहते हैं तो इसका मतलब है कि इन ज्वाइंट्स में न्यूट्रिएंट्स की कमी है। बादाम और नारियल के तेल में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड होते है जो आपकी स्किन को पूरा पोषण देते हैं। हर रोज सोने से पहले अपने घुटनों और कोहनी पर नारियल व बादाम का तेल लगाएं और थोड़ी देर तक मसाज करें। कुछ ही दिनों में खुरदरापन दूर हो जाएगा।

End Of Feed