Dry Skin Problems: बच्चों की स्किन इन कारणों से होती है रूखी, ऐसे पाएं छुटकारा

Dry Skin Problems: बच्चों में अक्सर ड्राई स्किन की समस्या देखने को मिलती है, जो खुजली का कारण बनती है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे बच्चों की रूखी त्वचा की समस्या को दूर किया जा सकता है।

बच्चों की रूखी स्किन की समस्या को ऐसे करें दूर

मुख्य बातें
कोकोनट ऑयल की मालिश से मिलेगा फायदा

ओटमील बाथ से बच्चे की स्किन होई मुलायम

रूखी त्वचा से राहत पाने के लिए लगाएं पेट्रोलियम जेली


Dry Skin Problems: बच्चों की त्वचा काफी नाजुक होती है। ऐसे में उनका खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। कई बार बच्चों की स्किन ड्राई भी हो जाती है। इसकी वजह देर तक धूप में रहने, हॉट शॉवर लेने, तेज हवा, खारा पानी, क्‍लोरिनेटेड वाटर और हार्श साबुन का इस्तेमाल भी हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ड्राई स्किन की वजह से बच्चों के व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने लगता है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ड्राई स्किन के लक्षणों के बारे में, साथ ही जानते हैं कि रूखी त्वचा की समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

ड्राई स्किन के लक्षणबच्चों की स्किन रूखी होने पर कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। स्किन रूखी होने पर बच्चे की स्किन पर पैच आने लगते हैं और पपड़ी जमने लग जाती है। रूखी और पपड़ीदार स्किन, होंठ फटना, खुजली होना, स्किन पर रेडनेस और रफनेस, सफेद या भूरे रंग के पैच ये सभी ड्राई स्किन के लक्षण होते हैं।

संबंधित खबरें

कोकोनट ऑयलबच्चों की रूखी त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, कोकोनट ऑयल में इमोलिएंट गुण होते हैं, जो स्किन सेल्‍स के बीच रिक्‍त स्‍थान को भरने का काम करते हैं, इससे त्वचा में मॉइश्चराइजर बना रहता है। यह स्‍किन को हाइड्रेट और स्‍मूद भी बनाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed