Hair fall remedy: बाल झड़ने की समस्या से तंग आ चुके हैं तो अपनाएं ये तरीका, मिलेगा जबरदस्त लाभ

Hair fall remedy in Hindi: कम उम्र में ही बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे- बालों का झड़ना और इनका पतला होना हमें टेंशन में डाल सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपचारों को आजमाकर टूटते बालों से निजात पाया जा सकता है और इनकी मदद से बाल दोबारा से मजबूत बनेंगे।

इन हर्बल उपायों से बाल झड़ने की बजाय दोगुना तेजी होंगे लंबे

मुख्य बातें
टूटते बालों के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू उपचार

हर्बल ट्रीटमेंट से बाल झड़ेंगे नहीं, जबरदस्त तरीके से होगी बालों की ग्रोथ

आयुर्वेदिक हेयर फॉल सॉल्यूशन कर सकता है झड़ते बालों का इलाज


Hair fall remedy in Hindi: आज के समय में बाल झड़ने की समस्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है। हेयर फॉल को रोकने के लिए हम महंगे से महंगे हेयर ऑयल और शैंपू- कंडीशनर पर खूब पैसे खर्चा करते हैं, लेकिन बाल झड़ने की समस्या पूरी तरीके से खत्म नहीं हो पाती। इन हालातों में आप कुछ हर्बल चीजों के इस्तेमाल से इस परेशानी को टाटा, बाय- बाय बोल सकते हैं। साथ ही इन आयुर्वेदिक चीजों को बालों में लगाने से आपको कई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं।

संबंधित खबरें

एलोवेरा जेल की मालिशएलोवेरा स्किन और बालों की चमक बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसकी पत्तियों में मौजूद जेल के अंदर महत्वपूर्ण विटामिंस और मिनरल्स होते हैं, जिन्हें स्कल्प पर लगाने से बालों को पोषण मिलता है। बालों की जड़ों में इसकी मसाजकरने से रक्त परिसंचरण बेहतर होता है और बालों की ग्रोथ सक्रिय करने में भी मदद मिलती है। एलोवेरा में प्रोटियॉलिटिक एंजाइम होते हैं। इसलिए इसके जेल से यदि स्कैल्प को मसाज दिया जाए तो इमें जमी डेड स्किन को भी हटाया जा सकता है।

संबंधित खबरें

कोकोनट ऑयल मसाजआपने अक्सर अपने घर में दादी और नानी से यह कहते हुए सुना होगा कि बालों को नारियल तेल से शक्ति मिलती है और इनकी ग्रोथ दिन पर दिन बढ़ती जाती है। इसलिए नारियल तेल को गुनगुना करके हफ्ते में 2 दिन इसकी मसाज लेना झड़ते बालों के लिए फायदेमंद होता है। कहते हैं कि जिस दिन शैंपू करना हो उसके 1 दिन पहले कोकोनट ऑयल से मसाज करना असरदार होता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed