Sticky Hair Problem: चिपचिपे बाल कर देते हैं आपका लुक खराब, इन तरीकों से पाएं निजात

Sticky Hair Problem: चिपचिपे बालों की वजह से न केवल लुक खराब होता है, बल्कि इससे रूसी और ड्राइनेस जैसी समस्या भी होती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों के जरिए इस तरह की समस्या से छुटकार पा सकते हैं।

चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीके

मुख्य बातें
नींबू से रस बालों को बनाएं शाइनी और सिल्की
चिपचिपे पन को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें चायपत्ती का पानी
टमाटर का हेयर मास्क भी है फायदेमंद


Sticky Hair Problem: चिपचिपे बाल आपके ओवरऑल लुक को खराब करने का काम करते हैं। हेयर स्टाइल आपके लुक को निखारने और बिगाड़ने में अहम रोल निभाता है और हेयर स्टाइल भी अच्छा तभी बन सकता है, जब आपके बाल अच्छे हो। ऐसे में फ्रिजी और चिपचिपे बाल आपके लुक को खराब कर सकते हैं। इसके अलावा चिपचिपे बालों से कई तरह की समस्याएं भी होने लगती हैं, जैसे ड्राइनेस और रूसी। इन सभी तरह की परेशानियों से निजात पाने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं, ताकि आपके बाल हेल्दी और शाइनी रहे और आप अपना मनचाहा हेयर स्टाइल बना सके, तो चलिए जानते हैं ऑयली बालों से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में-
संबंधित खबरें
नींबू का रस
चिपचिपे और ऑयली बालों से निजात पाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऑयली बालों से काफी हद तक राहत पहुंचाता है। दरअसल, नींबू में एसिडिक नेचर होता है, जो रूसी और चिपचिपेपन का दुश्मन होता है। इसके लिए एक कप पानी में एक नींबू के रस को मिलाकर इस पानी से स्कैल्प की अच्छे से मसाल करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा।
संबंधित खबरें
चाय की पत्ती का पानी
संबंधित खबरें
End Of Feed