Teeth Whitening Tips: मोती जैसे चमकीले दांतों की है ख्वाहिश तो फॉलो करें ये घरेलू टिप्स, हफ्ते भर में दूर होगा पीलापन

मुस्कुराहट आपकी पर्सनालिटी को बताती है। लेकिन कई बार पीले दांतों की वजह से आप खुल कर नहीं मुस्कुरा पाते हैं। दांतों का पीलापन दूर करने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं।

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे (Source:istock)

Teeth Whitening Tips: हम सभी लोग खुलकर हंसना चाहते हैं लेकिन कई बार पीले दांतों की वजह से हम खुलकर नहीं मुस्कुरा पाते हैं। पीले दांत शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। दांतों की सही देखभाल ना करने की वजह से दांत पीले पड़ जाते हैं। दांतों का पीलापन दूर करने के लिए लोग कई तरह के टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी मन चाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। दांतों का पीलापन बहुत आसान तरीकों से दूर किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी दांतों के पीलेपन से परेशान हैं और इन्हें चमकाना चाहते हैं तो इन घरेलू नुस्खे को फॉलो कर आप मोती की तरह दांतों को चमका सकते हैं।

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगता है लेकिन क्या आपको मालूम है ये दांतो का पीलापन दूर करने में भी बहुत कारगर है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है। स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल कर आप दांतों के पीलापन को दूर कर सकते हैं। दांतों को चमकाने के लिए स्ट्रॉबरी को पिचकाकर दांतों पर रगड़ें। बाद में गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें।

सेबसेब में ऐसिडिक पदार्थ पाए जाते हैं जो दांतों को चमकाने में मददगार है। सेब के टुकड़ों को दांतों पर रगड़ने से पीलापन दूर होता है।

कोयलाकोयला दांतों को चमकाने में बहुत कारगर साबित होता है। चारकोल को पीसकर चूर्ण बनाइए और इससे मंजन कीजिए। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

बेकिंग सोडाबेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर भी दांतों का पीलापन दूर किया जा सकता है।

नमकनमक से मंजन करने पर न सिर्फ दांतों का पीलापन दूर होता है, बल्कि मसूड़ों में हुए इन्फेक्शन से भी निजात मिलता है।

तुलसीतुलसी भी दांतों का पीलापन दूर करने में बहुत फायदेमंद है। इसके पत्तों को दांतों पर रगड़ने से दांत चमकने लगेंगे।

नीमरोजाना नीम की दातुन करने से दांतों का पीलापन दूर होता है। इसके इस्तेमाल से हफ्ते भर में दांत चमकने लगेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed