बिना मेकअप गालों पर आ जायेगी हुस्न की लाली, देखें Blush Makeup लुक के लिए बेस्ट घरेलू नुस्खे

How to get Pink Cheeks naturally (गुलाबी गाल के लिए घरेलू उपाय): खराब जीवनशैली, पोषण की कमी, टैनिंग आदि के कारण चेहरे की चमक छीन जाती है। अगर आप भी घर पर ही मेकअप जैसा नेचुरल ब्लश इफेक्ट लाना चाहते हैं, तो गालों की लाली के लिए ये घरेलू नुस्खें बेस्ट हो सकते हैं। जिन्हें अप्लाई कर बेशक आपके चेहरे पर गुलाबी ग्लो आ जाएगा।

Pink Cheeks, How to get pink cheeks, home remedies to get pink cheeks

Home remedies to get natural pink cheeks see how to get blush makeup effect at home

How to get Pink Cheeks naturally: खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं, महंगे कॉस्मेटिक्स, मेकअप के प्रोडक्ट्स, ब्यूटी ट्रीटमेंट्स आदि लेकिन फिर भी परिणाम उम्मीद अनुसार नहीं मिलते हैं। एसे में अगर आपसे कहा जाए कि, बिना मेकअप या किसी ट्रीटमेंट के भी आपको घर पर मेकअप सा निखार मिल सकता है। तो आप क्या करेंगी, जी हां आप घर पर ही किचन की कुछ मामूली सी नेचुरल चीज़ो का प्रयोग करके अपने हुस्न की बिजलीयां गिरा सकती हैं।

वहीं अगर अक्सर आप भी टीवी या फिल्मों की एक्ट्रेसेस को देखकर यही सोचती हैं कि, आखिर इनके गालों पर इतना सुर्ख गुलाबी ग्लो आता कहा से है। तो बता दें कि कई सेलेब्स घर की बनी चीज़ो का इस्तेमाल करते हैं, जिससे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बिना भी आपके गाल गुलाबी बन सकते हैं। रूखा, बेजान चेहरा किसे पसंद होता है? हालांकि उपाय करने से पहले जरूरी है कि, आपको चेहरे की लाली छीनने के पीछे की वजह पता हो। गर्मी, डिहाइड्रेशन, पोषण की कमी, नियमित एक्सरसाइज न करना, बिगड़ी लाइफस्टाइल, टैनिंग गालों और चेहरे की चमक झड़ जाने के पीछे मुख्य कारण हो सकता है। यहां देखें गालों का ब्लश नेचुरली वापिस लाने के घरेलू उपाय।

Home remedies to get Pink cheeks naturally, गुलाबी गाल के लिए घरेलू नुस्खे

नेचुरली ग्लोइंग स्किन किसे नहीं पसंद होती? हालांकि गर्मियों में टैनिंग, मेलेनिन के बढ़ते स्तर, डिहाइड्रेशन खराब लाइफस्टाइल और खान पान की आदतों के कारण फेशियल ग्लो चला जाता है। घर पर ही सुर्ख गुलाबी गाल और चमकता चेहरा चाहए, तो अपनाएं ये बेस्ट घरेलू नुस्खे -

चुकंदर

गालों को बिना किसी तरह के केमिकल वाले मेकअप प्रोडक्ट्स के गुलाबी इफेक्ट देना है, तो चुकंदर का इस्तेमाल बेहतरीन विकल्प है। आप घर पर ही चुकंदर का शानदार फेस पैक बनाकर गालों पर लगा सकते हैं। चुकंदर का फेस पैक बनाने के लिए आपको आधा चम्मच चुकंदर को सुखा कर बनाया गए पाउडर में, आधा चम्मच मलाई और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाना है। इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 तक लगाकर रखें फिर कुछ देर बाद साधारण पानी से धो लें और बस फिर देखिए आपके चेहरे पर कैसा शानदार गुलाबीपन आता है।

मसूर की दाल

स्किन पर नेचुरली गुलाबी ग्लो लाना है, तो मसूर की दाल का उपयोग भी रामबाण हो सकता है। मसूर की दाल का फेस पैक बनाने के लिए आपको मात्र 2 चम्मच मसूर की दाल, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाब जल लेना होगा। दाल के इस फेस पैक को आप 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और सुखने के लिए छोड़ दें। कुछ देर बार हल्के मालिश कर ठंडे पानी से धो लें।

संतरे के छिलके

त्वचा की रंगत चमकाने के लिए संतरे के छिलके का इस्तेमाल भी बहुत असरदार होता है। इसमें फ्लेवोनॉइड होता है, जिसमें रंग साफ करने और गालों को गुलाबी बनाने के गुण होते हैं। आप संतरे के छिलको को पीसकर उनमें गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। पेस्ट सूखने के बाद उसे अच्छे से पानी से रगड़ कर धो लें और देखें कैसा शानदार निखार आता है।

चंदन

चंदन पाउडर भी फेशियल ग्लो के लिए अच्छा रेमेडी हो सकता है। चंदन का बढ़िया फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर, आधा चम्मच बेसन, 2 चम्मच गुलाब जल का पेस्ट लगाना चाहिए। चंदन फेस पैक को भी आप 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर नेचुरल लाली तो आएगी ही आएगी साथ ही स्किन के डेड सेल्स भी हट जाएंगे।

शहद

रोज़ी चीक्स के लिए शहद का इस्तेमाल भी लाभदायक होता है, आप गालों को गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर में शहद डालकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरा गुलाबी भी बनेगा और अपने आप मुलायम भी हो जाएगा।

न केवल चेहरे पर कुछ लगाने से बल्कि ब्लश मेकअप जैसे इफेक्ट के लिए पौषण से भरपूर खाने का सेवन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यहां देखें चेहरे के गुलाबी ग्लो के लिए क्या खाएं - घर पर इन चीज़ो को खाने से चेहरे पर अंदर से ग्लो आता है। टमाटर, चुकंदर, एवोकाडो, कद्दू के बीज खाने से ग्लो आता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited