बिना मेकअप गालों पर आ जायेगी हुस्न की लाली, देखें Blush Makeup लुक के लिए बेस्ट घरेलू नुस्खे

How to get Pink Cheeks naturally (गुलाबी गाल के लिए घरेलू उपाय): खराब जीवनशैली, पोषण की कमी, टैनिंग आदि के कारण चेहरे की चमक छीन जाती है। अगर आप भी घर पर ही मेकअप जैसा नेचुरल ब्लश इफेक्ट लाना चाहते हैं, तो गालों की लाली के लिए ये घरेलू नुस्खें बेस्ट हो सकते हैं। जिन्हें अप्लाई कर बेशक आपके चेहरे पर गुलाबी ग्लो आ जाएगा।

Home remedies to get natural pink cheeks see how to get blush makeup effect at home

How to get Pink Cheeks naturally: खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं, महंगे कॉस्मेटिक्स, मेकअप के प्रोडक्ट्स, ब्यूटी ट्रीटमेंट्स आदि लेकिन फिर भी परिणाम उम्मीद अनुसार नहीं मिलते हैं। एसे में अगर आपसे कहा जाए कि, बिना मेकअप या किसी ट्रीटमेंट के भी आपको घर पर मेकअप सा निखार मिल सकता है। तो आप क्या करेंगी, जी हां आप घर पर ही किचन की कुछ मामूली सी नेचुरल चीज़ो का प्रयोग करके अपने हुस्न की बिजलीयां गिरा सकती हैं।

Remedies for pink cheeks

वहीं अगर अक्सर आप भी टीवी या फिल्मों की एक्ट्रेसेस को देखकर यही सोचती हैं कि, आखिर इनके गालों पर इतना सुर्ख गुलाबी ग्लो आता कहा से है। तो बता दें कि कई सेलेब्स घर की बनी चीज़ो का इस्तेमाल करते हैं, जिससे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बिना भी आपके गाल गुलाबी बन सकते हैं। रूखा, बेजान चेहरा किसे पसंद होता है? हालांकि उपाय करने से पहले जरूरी है कि, आपको चेहरे की लाली छीनने के पीछे की वजह पता हो। गर्मी, डिहाइड्रेशन, पोषण की कमी, नियमित एक्सरसाइज न करना, बिगड़ी लाइफस्टाइल, टैनिंग गालों और चेहरे की चमक झड़ जाने के पीछे मुख्य कारण हो सकता है। यहां देखें गालों का ब्लश नेचुरली वापिस लाने के घरेलू उपाय।

Home remedies to get Pink cheeks naturally, गुलाबी गाल के लिए घरेलू नुस्खे

नेचुरली ग्लोइंग स्किन किसे नहीं पसंद होती? हालांकि गर्मियों में टैनिंग, मेलेनिन के बढ़ते स्तर, डिहाइड्रेशन खराब लाइफस्टाइल और खान पान की आदतों के कारण फेशियल ग्लो चला जाता है। घर पर ही सुर्ख गुलाबी गाल और चमकता चेहरा चाहए, तो अपनाएं ये बेस्ट घरेलू नुस्खे -

End Of Feed