Home Remedies For Dandruff: गर्मी में इन 3 चीजों से करा दें बालों की दोस्ती, डैंड्रफ का सफाया और हेयर फॉल भी होगा कम

Home Remedies For Dandruff: गर्मी के मौसम में धूप,धूल और पसीने की वजह से बाल जल्दी ही चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या भी बढ़ जाती है। आज हम आपको ऐसे 3 घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं, जो आपके बालों से जिद्दी डैंड्रफ का जड़ से सफाया कर देगा और बाल गिरने भी बंद हो जाएंगे।

3 Home Remedies For Dandruff And Hair Fall In Hindi

Home Remedies For Dandruff: गर्मी यानी धूप, धूल, पसीना। इस मौसम में स्किन और बाल से जुड़ी कई सारी समस्याएं आती हैं। ऐसे में बालों में डैंड्रफ, रुखापन और बालों का झड़ना सबसे बड़ी परेशानी है। इस परेशानी से निपटने के लिए कई सारे लोग मार्केट में मिलने वाले कैमिकल प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो ब्यूटी ट्रिटमेंट कराते हैं। लेकिन इन सारी चीजों के साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा हैं और साथ ही ये आपकी जेब के लिए भी भारी पड़ते हैं। ऐसे में हम आपको 3 ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं, जो आपके बालों को नेचुरली सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी बनाएंगे। साथ ही इनके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

1) नींबू और पानी

नींबू और पानी सिर्फ कोई ड्रिंक ही नहीं है। ये आपके गंदे स्कैल्प को साफ करने का काम करता है। इस पानी से बाल धोने से आपके स्कैल्प की सारी समस्या खत्म हो जाती है। स्कैल्प में अगर खुजली होती है तब भी आपको नींबू और पानी से बाल धोने चाहिए। बाल में अगर डैंड्रफ या जूएं हैं, तब तो ये पानी आपके लिए अमृत है।

2) दही

गर्मी के मौसम में दही जितना हमारे शरीर के लिए जरूरी है, उतना ही बालों के लिए भी है। दही में कैल्शियम, विटामिन सी, विटामिन बी 12, पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है जो बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करता है। इसे लगाने से डैंड्रफ की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिलता है। अगर आपको दही की खुशबू नहीं पसंद तो आप इसमें नारियल तेल मिलाकर लगा सकते हैं।

End Of Feed