Home remedies for dark circles: आंखों के नीचे पड़ गए हैं काले घेरे, इन घरेलू नुस्खे से Dark Circles से मिल जाएगा छुटकारा
डार्क सर्कल चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खे को फॉलो कर सकते हैं।
डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू नुस्खे (Source:istock)
Home remedies to get rid of dark circles in hindi- डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू नुस्खेटमाटर
डार्क सर्कल को दूर करने में टमाटर बेहद कारगर माना जाता है। ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन कोमल होती है और फ्रेश दिखती है। इसको इस्तेमाल करने के लिए टमाटर के रस में नींबू के रस को मिलाएं और फिर इसे काले घेरों पर अप्लाई करें।
आलू का रस
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप आलू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आलू के रस में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को रूई की मदद से आंखों के नीचे लगाएं। इससे काले घेरे हटेंगे।
टी-बैग्स
ठंडे टी-बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रखें। उसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। फिर कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं। रोजाना इसके इस्तेमाल से डार्क सर्कल की समस्या से निजात मिलेगा।
ठंडा दूध
कच्चा ठंडा दूध आंखों के नीचे काले घेरे पर लगाने से भी डार्क सर्कल की समस्या से निजात मिलता है। इसे कॉटन की मदद से आंखों के नीचे लगाएं। दिन में कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें।
गुलाब जल
गुलाब जल के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए गुलाब जल को ठंडे दूध में बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर कॉटन की मदद से इसे आंखों के नीचे अप्लाई करें।
संतरे का छिलका
इसके लिए संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें। इसके बाद इसमें गुलाब जल मिलाएं और फिर इसे काले घेरे पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited