रूखी त्वचा बन रही है चिड़चिड़ापन का कारण, तो आजमाकर देखें दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे, 24 घंटे में मुलायम बनेगी त्वचा
अगर सर्दियों में आपकी त्वचा भी रूखी और बेजान हो जाती है तो आज हम आपको दादी-नानी के कुछ ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकते हैं।
Home remedies to get rid of dull and dry skin
सर्दियां आते ही स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। इनमें सबसे आम है त्वचा का रूखा होना। ऐसे में सर्दियों में स्किन को मॉइश्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के लिए लोग पार्लर जाते हैं और तमाम तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के बावजूद भी रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में दादी-नानी के नुस्खे ही कारगर साबित होते हैं। आज हम आपको दादी-नानी के ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप त्वचा का रूखापन दूर कर सकते हैं।
शहद और चीनी
स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए आप शहद और चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच चीनी मिलाकर एक लेप तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। आधे घंटे बाद इसे साफ पानी से धो लें। शहद त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करता है और चीनी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मददगार है।
बेसन और दूध
बेसन और दूध नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए आप बेसन और दूध से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा का रूखापन दूर करने और स्किन को चमकदार बनाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चीनी और कोकोनट ऑइल
चीनी और कोकोनट ऑइल स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ साथ त्वचा को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप चीनी और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन को हाइड्रेट करने में मददगार साबित होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited