Monsoon Itching Remedies: बारिश में भीगने की वजह से हो रही है खुजली, तो इन घरेलू नुस्खे की मदद से पाएं छुटकारा
Monsoon Itching Remedies: मानसून अपने साथ कई बीमारियां भी साथ लाता है। बारिश के मौसम में भीगने की वजह से कई लोगों को एलर्जी हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें खुजली होने लगती है। कई बार तेज खुजली होने की वजह से शरीर पर घाव भी हो जाते हैं।
Monsoon Itching Remedies: मानसून अपने साथ कई बीमारियां भी साथ लाता है। बारिश के मौसम में भीगने की वजह से कई लोगों को एलर्जी हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें खुजली होने लगती है। कई बार तेज खुजली होने की वजह से शरीर पर घाव भी हो जाते हैं। वैसे तो खुजली के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इस मौसम में हवा में बढ़ने वाली हयूमिडिटी की वजह से खुजली होती है। इसके अलावा पसीने और कपड़े भी खुजली का कारण बनते हैं। खुजली की समस्या सबसे ज्यादा गर्दन, चेहरे, हाथों, पैरों के तलवों और अंडरआर्म्स पर होती है। इससे कई लोग काफी परेशान रहते हैं। बदलते मौसम के साथ होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार ये समस्या वैसी ही बनी रहती है। ऐसे में अगर आप खुजली की समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इन घरेलू नुस्खे को फॉलो कर सकते हैं।
खुजली से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू उपाय - Home Remedies To Get Rid Of Itching
नारियल का तेल
एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर नारियल का तेल खुजली की समस्या से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद साबित होता है। नारियल का तेल एक नेचुरल माइश्चराइजर की तरह काम करता है। ऐसे में अगर आप खुजली की समस्या से परेशान हैं तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें। जल्द आराम मिलेगा।
नीम
खुजली की समस्या को दूर करने में नीम काफी असरदार माना जाता है। खुजली की समस्या होने पर नीम की पत्तियों को पीस कर लगाएं या फिर इसके तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से खुजली की समस्या जल्द दूर होगी।
हल्दी
खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप नीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हल्दी को नीम के तेल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इसे स्किन पर अप्लाई करें।
एलोवेरा
खुजली होने पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल काफी राहत पहुंचाता है। एलोवेरा खुजली को फैलने से रोकता है। ऐसे में खुजली होने पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें।
लौंग का तेल
एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर लौंग का तेल खुजली की समस्यो को दूर करने में सहायक साबित होता है। खुजली होने पर लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से जल्द आराम मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited