गर्मियों में ऑयली स्किन ने कर दिया है चेहरा का बुरा हाल, तो ऐसे पाएं निखरी त्वचा

गर्मियों में तेज धूप की वजह से स्किन का बहुत बुरा हाल होता है। स्किन ऑयली हो जाती है, जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल और डलनेस जैसी समस्याएं होती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं।

Honey facepack for skin care

गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। ऑयली स्किन की वजह से चेहरे पर पिंपल्स, रेडनेस और चिपचिपापन देखने को मिलता है। ऑयली स्किन ना केवल पिंपल का कारण बनती है बल्कि खूबसूरती में सेंध भी लगाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के फेस वॉश और स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ऑयली स्किन से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

स्किन के लिए शहद

शहद स्किन के लिए वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक है। शहद का इस्तेमाल कर आप ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे तैयार करें शहद का फेस पैक।

कैसे बनाएं फेस पैक?

शहद का फेस पैक तैयार करने के लिए एक बड़ा चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस और एक एग व्हाइट लें और फिर इन सभी चीजों को मिक्स कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद चेहरे को फेस वॉश की मदद से अच्छी तरह धो लें और फिर इस पेस्ट को अप्लाई करें। इस फेस पैक को आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। फिर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी या फिर सादे पानी से धो लें। चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। हफ्ते में दो से तीन बार इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें।

End Of Feed