पीले दांतों के कारण हंसना हो गया मुश्किल तो आज ही अपना लें ये 5 देसी नुस्खे, शीशे की तरह चमकेंगे दांत

दांतों का पीला होना एक आम समस्या है, लेकिन यह आपसे आपकी हंसी तक छीन लेता हैं। दांतों को सफेद और चमकदार बनाने के लिए अगर आप महंगे ट्रीटमेंट और टूथपेस्ट कर-कर के थक चुके हैं तो देसी नुस्खे घर बैठे करें जिनसे आपके दांत मोतियों जैसे चमक जायेंगे।

Home remedies to get rid of yellow teeth

सही से ब्रश न करने की वजह से बच्चें हो या बुजुर्ग सभी के दांत पीले हो । सकते हैं। अगर इस समस्या को ठीक नहीं किया जाए तो ये आपके ओरल हेल्थ के साथ-साथ ओवरआल हेल्थ और पर्सनालिटी पर भी असर डाल सकती हैं। पीले दांतों की वजह से हम सही से मुस्कुरा तक नही सकते हैं। लेकिन आप घर बैठे ही कुछ ऐसी टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसनें आपके दांत मजबूत होने के साथ नए जैसे चमकेंगे। आपको कुछ नही करना बस घर में मिलने वाली कुछ चीजों से अपना टूथकेयर करना है।

पीले दांतों से राहत पाने के लिए 5 देसी नुस्खे

1. नींबू और बेकिंग सोडा

चुटकी भर बेकिंग सोडा में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर एक पेस्ट बना ले। इसे टूथब्रश से हल्के-हल्के दांतों पर लगाएं और 2-3 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें।

End Of Feed