गर्दन पर जमी मैल बन रही शर्मिंदगी का कारण, तो साफ करने में मददगार साबित हो सकते हैं ये घरेलू नुस्खे, जल्द निखर जाएगी त्वचा
Home remedies to remove black neck: धूल, मिट्टी और पॉल्यूशन की वजह से स्किन की रंगत खराब हो जाती है। तेज धूप में आने की वजह से स्किन काली पड़ जाती है। कई बार स्किन की सही देखभाल ना करने की वजह से भी स्किन काली पड़ जाती है। हमलोग चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों का ध्यान तो रख लेते हैं लेकिन गर्दन की सही देखभाल नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से ये काली हो जाती है और शर्मिंदगी का कारण बनती है।
Home remedies to remove black neck
Home remedies to remove black neck: धूल, मिट्टी और पॉल्यूशन की वजह से स्किन की रंगत खराब हो जाती है। तेज धूप में आने की वजह से स्किन काली पड़ जाती है। कई बार स्किन की सही देखभाल ना करने की वजह से भी स्किन काली पड़ जाती है। हमलोग चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों का ध्यान तो रख लेते हैं लेकिन गर्दन की सही देखभाल नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से ये काली हो जाती है और शर्मिंदगी का कारण बनती है। गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। कड़ी मेहनत के बाद भी इससे छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप गर्दन के कालेपन से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से गर्दन पर जमी मैल को मिनटों में दूर कर सकेंगे।संबंधित खबरें
गर्दन पर जमी मैल कैसे साफ करें-How to remove neck darkness naturally in hindi
शुगर-एलोवेरा स्क्रबसंबंधित खबरें
गर्दन पर जमी गंदगी और मैल को दूर करने के लिए शुगर-एलोवेरा स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल में चीनी, नारियल तेल और नींबू का रस मिलाएं और गाढ़ा स्क्रब तैयार कर लें और फिर इसे गर्दन पर अप्लाई करें। 30 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको गर्दन के कालेपन से छुटकारा मिल सकेगा। संबंधित खबरें
बेकिंग सोडा नींबू स्क्रबसंबंधित खबरें
गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा नींबू का स्क्रब का इस्तेमाल भी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार साबित होता है। इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से आपकी काली गर्दन चमक सकती है। इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को गर्दन पर अप्लाई करें। ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर होगा। संबंधित खबरें
कॉफी-आलू स्क्रबसंबंधित खबरें
आलू पिग्मेंटेशन को कम करने का काम करता है। वहीं कॉफी गर्दन की चमक को बढ़ाता है। इसके लिए कॉफी पाउडर लें, उसमें थोड़ा सा आलू का रस मिलाएं। फिर इन दोनों को मिक्स कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और इसे गर्दन पर अप्लाई करें। हफ्ते में लगभग 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करने से गर्द के कालेपन से छुटकारा मिल सकेगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited