सनबर्न और टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए चेहरे पर करें बस इन 3 चीजों का इस्तेमाल , महंगे फेशियल को कहेंगी बाय-बाय

गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा सनबर्न और टैनिंग की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। दरअसल, सूर्य की खतरनाक किरणों के संपर्क में आने से स्किन सनबर्न का शिकार हो जाती है जिसकी वजह से स्किन पर रैशेज, एजिंग, टैनिंग आदि हो जाती हैं।

सनबर्न और टैनिंग की समस्या दूर करे ये घरेलू नुस्खे (Source:istock)

Summer Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए इस मौसम में स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा सनबर्न और टैनिंग की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। दरअसल, सूर्य की खतरनाक किरणों के संपर्क में आने से स्किन सनबर्न का शिकार हो जाती है जिसकी वजह से स्किन पर रैशेज, एजिंग, टैनिंग आदि हो जाती हैं। इस वजह से चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कई महिलाएं सनबर्न और टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए महंगे फेशियल भी कराती हैं। हालांकि पर्याप्त रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में इन सब परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप बस इन तीन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप सनबर्न और टैनिंग को दूर कर सकेंगी।

नींबू-शहद

नींबू-शहद स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। सन टैन की समस्या से छुटकारा दिलाने में नींबू-शहद बेहद कारगर साबित होता है। ऐसे में अगर आप सनबर्न और टैनिंग की समस्या से परेशान हैं तो नींबू-शहद का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसका पेस्ट तैयार करने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा शहद लें और फिर इसमें नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ें। फिर 30 मिनट बाद पानी से चेहरे को धो लें। इसके इस्तेमाल से सनबर्न और टैनिंग की समस्या तो दूर होगी ही और साथ स्किन ग्लोइंग भी दिखेगी।

टमाटर

टमाटर में लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो डेड स्किन को हटाने में मददगार साबित होते हैं। इसके लिए टमाटर को काट लें और फिर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। थोड़ी देर बाद पानी से चेहरे को धो लें। हफ्ते में कम से कम दो बार ऐसा करें। सनबर्न और टैनिंग की समस्या दूर होगी।

End Of Feed