अंडरआर्म्स की ज़िद्दी टैनिंग से हैं परेशान, तो आज ही आजमाएं हल्दी का ये देसी नुस्खा, मिनटों में दूर होगा कालापन

अंडरआर्म्स का कालापन इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है। इससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से स्किन की सही देखभाल नहीं करना, हार्मोनल बदलाव आदि। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ये घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।

how to get rid of dark underarms
गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग स्लीवलेस कपड़े पहनना पसंद करते हैं, लेकिन अंडरआर्म्स की ज़िद्दी टैनिंग से वजह महिलाएं अपनी मनचाही ड्रेस नहीं पहन पाती हैं। अंडरआर्म्स का कालापन कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाता है। अंडरआर्म्स के कालेपन की कई वजहें हो सकती है, इनमें हार्मोनल बदलाव, ब्लेड से शेविंग ज्यादा स्मोकिंग और स्किन की सही देखभाल नहीं करना शामिल है। अंडरआर्म्स की ज़िद्दी टैनिंग की वजह से कई बार बगल से बदबू भी आने लगती है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये घरेलू नुस्खे अपनाकर अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पा सकती हैं।

अंडरआर्म्स की ज़िद्दी टैनिंग को दूर करने के घरेलू नुस्खे

हल्दी और मसूर दाल स्कबर
अंडरआर्म्स की ज़िद्दी टैनिंग को दूर करने के लिए आप घर पर ही हल्दी और मसूर दाल का स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स निकल जाएगी और साथ ही स्किन के ऊपर जमी गंदगी भी साफ होगी। इसके लिए एक पैन को गर्म करें और फिर उसमें एक चम्मच हल्दी और 2 चम्मच लाल मसूर की दाल डालें। अब दोनों तो तब तक भूनें जब तक ये काला ना हो जाए। इसके बाद इन्हें पीस लें। फिर इसमें 3 चम्मच शक्कर, 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी, 4 चम्मच नारिएल तक और 2 चम्मच बेसन मिलाकर एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अंडरआर्म्स में लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। हफ्ते में कम से कम तीन बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें। इससे कालापन जल्द दूर होगा।
नींबू और चीनी का स्क्रब
अंडरआर्म्स की ज़िद्दी टैनिंग को दूर करने के लिए आप नींबू और चीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नींबू के रस में चीनी मिलाएं और फिर इसे अंडरआर्म्स में लगाएं। हफ्ते में कम से कम 2 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से अंडरआर्म्स की ज़िद्दी टैनिंग से आपको जल्द छुटकारा मिलेगा।
End Of Feed