ऊनी कपड़ों से होती है खुजली, रैशेज या सूजन? तो आजमाएं ये आसान टिप्स, सर्दियों में नहीं होगी एलर्जी

Winter Rash Home Remedies: कुछ लोगों को ठंड में गर्म कपड़े पहनने से रैश की दिक्कत होती है। अगर आपको भी सर्दियों में गर्म कपड़े पहनते ही इस तरह की एलर्जी की समस्या होती है तो ऐसे में हम उनके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी।

woolen rash home remedies in hindi

Winter Rash Home Remedies: त्वचा का टेक्सचर मौसम के साथ में बदलता रहता है। सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और इस मौसम में गर्म कपड़े पहनने से स्किन में कई तरह के रैश होने लगते हैं।

सर्दियां आते ही हम सभी वुलन कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं। हालांकि कई लोगों को वुलन कपड़े पहनते ही खुजली, रैशेज या सूजन समेत कई तरह की एलर्जी होने लगती है। आइये जानते हैं किन टिप्स को फॉलो करके हम इन स्किन प्रॉब्लम को कम कर सकते हैं। साथ ही, बताएंगे त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखने के आसान टिप्स।

वुलन कपड़ों से क्यों होती है एलर्जी?

एक रिसर्च के अनुसार लैनोलिन यानी भेड़ के बालों से बनने वाले वूल से एलर्जी की समस्या ज्यादा होती है। वहीं कई मामलों में गर्मियों में वुलन कपड़े पर रखे गए नेफ्थलीन बॉल्स के केमिकल रिएक्शन के कारण भी आपको ये समस्या हो सकती है।

End Of Feed