Homemade Hair oil hairfall remedies: काली घनी जुल्फें लहराने के लिए मलाइका दिन भर लगाती हैं ये शानदार घर का तेल, आप भी करें ट्राई
Malaika arora hair oil recipe for hairfall (हेयर फॉल): बाल झड़ने से लेकर पतले होने और रूसी की समस्या है तो मलाइका अरोड़ा का ये खास घर का बना तेल आपके लिए जबरदस्त हो सकता है। हेल्दी, सिल्की और शाइनी जुल्फें लहराने के लिए झटपट देखें कैसे बना सकते हैं, मल्ला का ये रामबाण हेयर ऑयल।
Homemade diy hair oil malaika arora rosemary tea tree oil for hairfall dandruff haircare routine must try
Homemade hair oil Malaika Arora (हेयर फॉल के लिए तेल): दूषित वातावरण, खराब लाइफस्टाइल और खान पान की आदतों के कारण बालों की सही तरीके से देखभाल करना कई स्थितियों में बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी बी टाउन हसीनाओं की तरह काली घनी जुल्फें लहराने के सपने देखती हैं, तो फिर ऐसे में मलाइका अरोड़ा का ये DIY हेयर ऑयल आपके लिए बहुत ही रामबाण साबित हो सकता है। देखें ाा बाल झड़ने से लेकर पतले होने और रूसी की समस्या से बचने के लिए बढ़िया नेचुरल हेयर ऑयल।
ये भी पढ़ें: मुंबई स्पेशल मिसल पाव की रेसिपी
Hair oil for hairfall natural home remedies
काली घनी लहराती जुल्फों की धनी मलाइका अरोड़ा जैसे बाल चाहिए, तो मल्ला का ये सीक्रेट हेयर ऑयल आपके लिए बड़ा ही काम का हो सकता है। जिससे बालों की ग्रोथ भी बेहतरीन होगी और बाल जबरदस्त चमकने भी लगेंगे। मलाइका का खास DIY तेल बनाने के आपको तीन बहुत ही पोषण से भरे तेलों का इस्तेमाल करना होगा। इस होममेड हेयर ऑयल में मलाइका खास नारियल का तेल, जैतून का तेल और ऑलिव ऑयल डालती हैं। ये तीनों ही तेल विटामिन ई एवं अन्य पोषक तत्वों से भरे हुए होते हैं, वहीं इनको सही तरीके से बालों में लगाने से बाल मुलायम होते हैं, तथा पतलेपन और दो मुंहों की दिक्कत भी दूर होती है।
इन तीनों तेलों को एक साथ मिलाने के बाद मलाइका इसमें पीसे हुए मेथी के दाने डालती हैं। मेथी दानों में कूटकूटकर प्रोटीन होता है, साथ ही इसमें ऐसे कई तत्व होते हैं, जो बालों की सेहत के लाभदायक हो। तेल में मेथी दाने मिलाने के बाद उसको और पोष्टिक बनाने के लिए मलाइका कड़ी पत्ता भी एड करती हैं, जो बाल झड़ने से बचाता है तथा इससे नए बाल भी उगते हैं। एक बार जब तेल में मेथी दाने और कड़ी पत्ता अच्छे से मिक्स हो जाते हैं, तो इसे अच्छे से उबालकर छानने के बाद मलाइका कुछ दिन के लिए सेट होने के लिए रख देती हैं। मलाइका जैसे ही आप भी इस तेल को हमेशा बाल धोने से पहले या रात को सोने से पहले अच्छे से चंपी कर लगा सकते हैं। इससे बाल तो अच्छे होंगे ही साथ ही साथ आपको सिर में हल्का और ठंडा ठंडा भी महसुस होगा। तो अगर आपको भी बालों से जुड़ी कोई भी छोटी मोटी इस प्रकार की समस्याएं हैं, तो एक बार मलाइका का ये नेचुरल होममेड तेल बनाकर जरुर ही यूज करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited