Instant Glow Homemade Face Mask: चेहरे पर आएगी चांद सी चमक, लगा लें ये 3 तरह का हर्बल फेस पैक तो पार्लर जाना भी भूल जाएंगी आप

Instant Glow Homemade Face Mask: नवरात्रि के दिन चल रहे हैं। ऐसे में हर लड़की गरबा और डांडिया नाइट में सबसे खूबसूरत और हसीन दिखना चाहती है। लेकिन कपड़ों के साथ चेहरे पर भी तो चमक होनी चाहिए। आज हम आपको ग्लोइंग स्किन की सीक्रेट बता रहे हैं। यहां दिए 3 तरह के फेस पैक को इस्तेमाल करके आप नैचुरल तरीके से ग्लो पा सकते हैं।

how to make natural face mask for instant glow

how to make natural face mask for instant glow

Instant Glow Homemade Face Mask: नवरात्रि के दिनों में चेहरे के चमक की चाहत है तो आपको हमारे बताए टिप्स को जरूर फॉलो करने चाहिए। आजकल के मौसम यानी धूप-धूल और प्रदुषण की वजह से चेहरा मुरझाया हुआ और पिंपल्स,दाग धब्बों से भरपूर नजर आता है। इसलिए आपको चेहरे पर फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। फेस पैक से चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो आता है और आपकी स्किन शीशे की चमकती है। अब मार्केट में तो कई तरह के फेस पैक्स के पैकेट मिलते हैं, लेकिन इनमें कैमिकल भी मिले होते हैं। आज हम आपको नैचुरल तरीके से ग्लोइंग स्किन पाने का सीक्रेट बता रहे हैं। यहां 3 तरह के फेस पैक बनाने की विधि है, जिसे चेहरे पर लगाकर आप बिल्कुल चांद जितनी प्यारी लगेंगी। घर पर नैचुरल तरीके से बना फेस पैक बिना किसी नुकसान के आपको शीशे का निखार देता है।

1) पपीता और दूध का फेस पैक

पपीता सेहत ही नहीं सुंदरता के लिए भी बेस्ट है। चेहरे पर पपीता लगाने से डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं। साथ ही पिंपल्स, पिगमेंटेशन, झु्र्रियों और फाइन्स लाइन्स को भी कम करता है। अब बात करते हैं पपीता फेस पैक बनाने की तो इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच पपीते का गूदा लेना है। फिर इसमें 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध मिला लें। जब ये दोनों अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं और फिर 10 से 15 मिनट पर इसे धो लें। इसे लगाने के बाद आपको अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देखने को मिलेगा।

2) हल्दी और दूध का फेस पैक

हल्दी और दूध का फेस पैक तो दादी-नानी के जमाने से हिट है। इस फेस पैक को लगाने से चेहरे पर वाकई ग्लो नजर आता है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान नहीं चाहिए बस किचन में रखी हल्दी और दूध काफी है। हल्दी में कच्चा दूध मिलाकर आपको अपने चेहरे पर लगाना है और फिर 15 मिनट बाद आपको मिलेगी एकदम बल्ब जैसी दमकती स्किन।

3) एलोवेरा और खीरे का फेस पैक

एलोवेरा के साथ खीरे का फेस पैक लगाना आपकी स्किन को चमकदार बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप खीरे का रस या पल्प कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक बाउल में एलोवेरा जेल डालना है और साथ में खीरे का रस मिलाना है। इन दोनों को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बनाना है और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ देना है। हफ्ते में अगर 3 बार ये फेस पैक लगाया जाए तो चेहरा दुल्हन सा लगता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited