Instant Glow Homemade Face Mask: चेहरे पर आएगी चांद सी चमक, लगा लें ये 3 तरह का हर्बल फेस पैक तो पार्लर जाना भी भूल जाएंगी आप
Instant Glow Homemade Face Mask: नवरात्रि के दिन चल रहे हैं। ऐसे में हर लड़की गरबा और डांडिया नाइट में सबसे खूबसूरत और हसीन दिखना चाहती है। लेकिन कपड़ों के साथ चेहरे पर भी तो चमक होनी चाहिए। आज हम आपको ग्लोइंग स्किन की सीक्रेट बता रहे हैं। यहां दिए 3 तरह के फेस पैक को इस्तेमाल करके आप नैचुरल तरीके से ग्लो पा सकते हैं।
Instant Glow Homemade Face Mask: नवरात्रि के दिनों में चेहरे के चमक की चाहत है तो आपको हमारे बताए टिप्स को जरूर फॉलो करने चाहिए। आजकल के मौसम यानी धूप-धूल और प्रदुषण की वजह से चेहरा मुरझाया हुआ और पिंपल्स,दाग धब्बों से भरपूर नजर आता है। इसलिए आपको चेहरे पर फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। फेस पैक से चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो आता है और आपकी स्किन शीशे की चमकती है। अब मार्केट में तो कई तरह के फेस पैक्स के पैकेट मिलते हैं, लेकिन इनमें कैमिकल भी मिले होते हैं। आज हम आपको नैचुरल तरीके से ग्लोइंग स्किन पाने का सीक्रेट बता रहे हैं। यहां 3 तरह के फेस पैक बनाने की विधि है, जिसे चेहरे पर लगाकर आप बिल्कुल चांद जितनी प्यारी लगेंगी। घर पर नैचुरल तरीके से बना फेस पैक बिना किसी नुकसान के आपको शीशे का निखार देता है।
1) पपीता और दूध का फेस पैक
papaya and milk face pack
पपीता सेहत ही नहीं सुंदरता के लिए भी बेस्ट है। चेहरे पर पपीता लगाने से डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं। साथ ही पिंपल्स, पिगमेंटेशन, झु्र्रियों और फाइन्स लाइन्स को भी कम करता है। अब बात करते हैं पपीता फेस पैक बनाने की तो इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच पपीते का गूदा लेना है। फिर इसमें 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध मिला लें। जब ये दोनों अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं और फिर 10 से 15 मिनट पर इसे धो लें। इसे लगाने के बाद आपको अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देखने को मिलेगा।
2) हल्दी और दूध का फेस पैक
turmeric and milk face pack
हल्दी और दूध का फेस पैक तो दादी-नानी के जमाने से हिट है। इस फेस पैक को लगाने से चेहरे पर वाकई ग्लो नजर आता है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान नहीं चाहिए बस किचन में रखी हल्दी और दूध काफी है। हल्दी में कच्चा दूध मिलाकर आपको अपने चेहरे पर लगाना है और फिर 15 मिनट बाद आपको मिलेगी एकदम बल्ब जैसी दमकती स्किन।
3) एलोवेरा और खीरे का फेस पैक
aloe vera and cucumber face pack
एलोवेरा के साथ खीरे का फेस पैक लगाना आपकी स्किन को चमकदार बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप खीरे का रस या पल्प कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक बाउल में एलोवेरा जेल डालना है और साथ में खीरे का रस मिलाना है। इन दोनों को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बनाना है और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ देना है। हफ्ते में अगर 3 बार ये फेस पैक लगाया जाए तो चेहरा दुल्हन सा लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited