पाना चाहती हैं बेदाग और निखरी त्वचा तो किचन में रखी ये दो चीजों को मिलाकर लगाएं, डेड स्किन सेल्स आएंगे बाहर

बदलते मौसम में स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि इस समय स्किन डल और बेजान होने लगती है। स्किन केयर के लिए ज्यादातर लोग केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि किचन में रखी इन दो चीजों को मिलाकर लगाने से स्किन बेदाग होती है।

Homemade face pack for glowing skin

स्किन की सही देखभाल ना की जाए तो चेहरा डल और बेजान सा दिखने लगता है। स्किन केयर के लिए ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं या फिर पार्लर के चक्कर लगाते हैं। लड़कियां पार्लर से महंगे फेशियल के जरिए बेगाद और निखरी त्वचा पाना चाहती हैं। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं है कि घर के किचन में रखी कुछ चीजों को चेहरे पर लगाने से बेदाग और निखरी त्वचा मिल सकती है। आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर चेहरे पर लगाया जाए तो कुछ ही दिनों में बेदाग और निखरी त्वचा मिल सकती है। यहां जानिए सिर्फ 2 चीजों को मिलाकर कौनसे फेस पैक तैयार किया जा सकता है।

Face Packs For Clear Skin - क्लियर स्किन के लिए फेस पैक्स

दही और बेसन

दही और बेसन का फेस पैक लगाने से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलती है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच बेसन लें और उसमें 2 चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें। स्किन चमक उठेगी।

कॉफी और शहद

निखरी और साफ त्वचा पाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर दोनों को मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। 10-15 मिनट तक इसे लगाकर रखें। बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें।

End Of Feed