Skin Care Tips: कम उम्र में चेहरे पर दिखने लगी है झुर्रियां, इस होममेड फेस पैक से पाएं रिंकल्स से छुटकारा

बढ़ती उम्र के साथ स्किन का डल होना और चेहरे पर झुर्रियों का आना एक आम बात है। लेकिन अगर ये एक उम्र से पहले होने लगे तो ये चिंता का विषय है। बढ़ते प्रदषूण और खराब लाइफस्टाइल की वजह से कई लोगों को उम्र से पहले ही झुर्रियां हो रही है।

होममेड फेस पैक से पाएं रिंकल्स से छुटकारा

Skin care Tips: बढ़ती उम्र के साथ स्किन का डल होना और चेहरे पर झुर्रियों का आना एक आम बात है। लेकिन अगर ये एक उम्र से पहले होने लगे तो ये चिंता का विषय है। बढ़ते प्रदषूण और खराब लाइफस्टाइल की वजह से कई लोगों को उम्र से पहले ही झुर्रियां हो रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि मनचाहा रिजल्ट ना मिलने की वजह से उन्हें काफी निराशा होती है। कम उम्र में ही फाइन लाइन्स की वजह से कई लोगों की खूबसूरती कम होने लगी है। ऐसे में त्वचा में कसावट बनाए रखने और झुर्रियों की समस्या को दूर करने के लिए आम इन होममेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में जानिए इस फेस पैक को तैयार करने का तरीका।

फेस पैक तैयार करवने के लिए चाहिए ये चीजें

1 चम्मच गुड़हल फूल का पाउडर

1 चम्मच चावल का आटा

चुटकी भर हल्दी

2 चम्मच टमाटर का रस

1 चम्मच दही

ऐसे तैयार करें फेस पैकइस फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा और गुड़हल फूल का पाउडर लें। अब इसमें टमाटर का रस और हल्दी मिलाएं। इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। जब ये पेस्ट सूख जाए तो 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना ना भूलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed