होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

चेहरा धोने के लिए करें घर की इन चीजों का इस्तेमाल, दाग-धब्बे से मिलेगा छुटकारा और त्वचा बनेगी मुलायम

निखरी और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए महिलाएं ना जाने किन किन घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं। कुछ लोग फेस वॉश का इस्तेमाल कर स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो कुछ लोग घरेलू नुस्खे की मदद से निखरी त्वचा पाना चाहते हैं। स्किन केयर के तमाम फायदे तभी नज़र आते हैं जब आपने सही से अपना चेहरा धोया हो।

homemade face washhomemade face washhomemade face wash
homemade face wash

निखरी और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए महिलाएं ना जाने किन किन घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं। कुछ लोग फेस वॉश का इस्तेमाल कर स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो कुछ लोग घरेलू नुस्खे की मदद से निखरी त्वचा पाना चाहते हैं। स्किन केयर के तमाम फायदे तभी नज़र आते हैं जब आपने सही से अपना चेहरा धोया हो। चेहरा धोने के लिए वैसे तो ज्यादातर लोग फेस वॉश इस्तेमाल करते हैं लेकिन फेस वॉश भी कई बार अपना कमाल नहीं दिखा पाती। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप स्किन को अच्छे से साफ कर सकते हैं।

फेस वॉश की तरह इस्तेमाल की जाने वाली घर की चीजें

कच्चा दूध

चेहरे को साफ करने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। कच्चे दूध के इस्तेमाल से चेहरे से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं। इसके साथ ही चेहरे पर चमक आती है। ऐसे में दूध से चेहरा साफ करने के लिए एक कटोरी में कच्चा दूध लें और उसमें रूई डुबोएं। इसके बाद इसे चेहरे पर अच्छे से मलें। 3 से 4 मिनट चेहरे पर कच्चा दूध मलने के बाद चेहरा पानी से धो लें। ऐसा करने से सारी गंदगी साफ हो जाएगी।

टमाटर

टमाटर में क्लेंजिंग गुण पाए जाते हैं जिससे त्वचा पर कमाल का असर देखने को मिलता है। इसके लिए एक कटोरी में टमाटर का रस लें और उसे उंगलियों से चेहरे पर लगाएं। 5-10 मिनट बाद चेहरा धो लें। कुछ ही मिनट में आप निखरी त्वचा पा लेंगी।

End Of Feed