Hair Mask For Dry Hair: ड्राई और फ्रिजी बालों से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये 3 असरदार हेयर मास्क, चेहरे से ज्यादा चमकेंगे बाल तो लोग पूछेंगे राज क्या है?

Hair Mask For Dry Hair: बदलते मौसम और स्टाइलिंग टूल्स के कारण लोगों को बाल फ्रिजी होते जा रहे हैं। खासकर सर्दी के मौसम में हवा में नमी न होने के कारण बाल जल्दी ड्राई और फ्रिजी होते हैं। ऐसे में लोग बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जगह आप घरेलू हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

how to make hair mask at home

Hair Mask For Dry Hair: आजकलज्यादातर महिलाओं के बाल फ्रिजी और स्कैल्प ड्राई होते हैं, जिसका कारण बालों की सही से देखभाल न करना और गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना है। पार्लर के प्रोडक्ट्स में कैमिकम मिला होता है और बाजार में भी कुछ प्रोडक्ट्स को छोड़कर बाकि सारे आपके बालों को डैमेज ही करते हैं। सर्दियों में ड्राई स्कैल्प और उलझे बालों की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आपको महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स की जगह घरेलू उपाय पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि घरेलू उपाय के साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं और ये ज्यादातर असरदार ही साबित होते हैं। अगर आप जल्द से जल्द अपने ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा चाहते हैं तो आपको होममेड यानी घर पर बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। आइये जानते हैं कि घर पर किन-किन चीजों से हेयर मास्क बनाया जा सकता है और इसे बनाने की विधि क्या है।

हेयर मास्क के फायदे-

हेयर मास्क बेजान बालों में जान डालकर उसे चमक प्रदान करता है। इसके उपयोग से बालों में हेयर पॉलिशिंग जैसा लुक मिलता है। हेयर मास्क लगाने से हेयर ब्रेकेज और स्पिल्ट एंड्स खत्म होते हैं और ये बालों को सॉफ्ट करता है। आपके बाल शाइनी और सॉफ्ट हो जाते हैं। हेयर मास्क से आपके डैमेज बाल सही हो जाते हैं। इतना ही नहीं इसके इस्तेमाल से ईची स्कैल्प की समस्या भी दूर हो जाती है।

1. एलोवेरा और मेथी

एलोवेरा और मेथी का हेयर मास्क ड्राई स्कैल्प और उलझे बालों के लिए बेस्ट होता है। आप बस इसे मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। इसके लिए आप 2 चम्मच मेथी का पाउडर 3 से 4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें और फिर इसे 4 चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाकर मास्क तैयार करें। इस मास्क को 30 मिनट के लिए बालों पर लगाएं और फिर माइल्ड शैंपू से बाल साफ करें। इस हेयर मास्क से बालों का झड़ना भी कम हो सकता है।

End Of Feed