Kulfi Recipe: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को घर पर बनाकर दें दुकान जैसी टेस्टी कुल्फी आइसक्रीम, नोट करें ये आसान सी रेसिपी

Homemade Kulfi Recipe for summer (घर पर कुल्फी कैसे बनाएं): गर्मी का सीजन चल रहा है, ऐसे में बच्चों की स्वीट क्रेविंग को शांत करने के लिए इन गर्मियों में घर पर ही शानदार कुल्फी बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं। देखें ईजी और टेस्टी होममेड पिस्ता कुल्फी रेसिपी की सीक्रेट रेसिपी

Homemade kulfi recipe for summer see easy and tasty recipe in hindi

Kulfi recipe for summer in Hindi: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को दिन भर कुछ (Summer Vacation) टेस्टी और अच्छा खाने की इच्छा होती है। हालांकि बाहर का खाने बच्चों के लिए हेल्दी नहीं होता है, इसलिए आप भी घर पर ही (Summer recipe in hindi) बच्चों के लिए नमकीन से लेकर मीठे तक में बहुत सी शानदार डिशेज बनाकर सर्व कर सकते हैं। अगर आपके बच्चों को भी इस गर्मी कुछ ठंडा और (Summer sweets) मीठा खाने का मन है, तो घर पर बनी कुल्फी (Kulfi) से बेहतर और क्या हो सकता है। यहां देखें लजीज पिस्ता कुल्फी की (Pista Kulfi recipe) आसान सी रेसिपी, जो बेशक आपके बच्चों को तो पसंद आएगी ही आएगी बाकि घरवाले (Homemade kulfi recipe for kids) भी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

संबंधित खबरें

घर पर कुल्फी कैसे बनाएं, Kulfi recipe for summer

संबंधित खबरें

गर्मी की छुट्टी करने के लिए बेहतरीन सी कुल्फी बनाने का मन है, तो ये देखें होममेड पिस्ता कुल्फी की शानदार और आसान सी रेसिपी। जिसे फॉलो करे आप घर पर ही दुकान जैसी कुल्फी बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं। विदेशी आइसक्रीम का देसी वर्जन कुल्फी बच्चों के साथ बड़ो को भी खूब पंसद आएगा। तपती दोपहरी में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल इफेक्ट पाने के लिए फॉलो करें कुल्फी की ये सीक्रेट रेसिपी:

संबंधित खबरें
End Of Feed