Makeup Remover: कैमिकल्स से नहीं नेचुरल तरीके से करें मेकअप रिमूव

Makeup Remover: चेहरे से मेकअप हटाने के लिए कई महिलाएं कैमिकलयुक्त मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं, जिससे स्किन खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आप नैचुरल मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ मेकअप अच्छी तरह से निकल जाएगा, बल्कि स्किन पर भी चमक आ सकता है। आइए जानते हैं घर पर कैसे करें नैचुरल तरीके से मेकअप रिमूव

चेहरे से नैचुरल तरीकों से हटाएं मेकअप

मुख्य बातें
  • ऑलिव ऑयल से हटाएं चेहरे का मेकअप
  • चेहरे से मेकअप हटाने के लिए इस्तेमाल करें नारियल तेल
  • कच्चा दूध मेकअप हटाने में है असरदार

Makeup Remover: अधिकतर महिलाएं पार्टी, ऑफिस या फिर किसी घर के समारोज में मेकअप करना पसंद करती हैं। मेकअप से चेहरे की खूबसूती निखरती है। लेकिन इसे लंबे समय तक फेस पर लगाकर रखना स्किन के लिए घातक होता है। ऐसे में पार्टी या फिर ऑफिस से घर आने के बाद महिलाएं मेकअप रिमूवर से अपना मेकअप हटा लेती हैं, ताकि स्किन को सुरक्षित रखा जा सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट का मेकअप रिमूवर आपकी स्किन को खराब कर सकता है। जी हां, मार्केट का मेकअप रिमूवर कई तरह के केमिकल्स से तैयार होता है, जिससे आपकी स्किन बेजान और ड्राई होने लगती है। ऐसे में कई तरह की परेशानियां होने की संभावना होती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन पर नैचुरल निखार बना रहे तो नैचुरल तरीकों से अपने मेकअप को हटाएं। आइए जानते हैं नैचुरल तरीकों से मेकअप हटाने का क्या है उपाय?

नारियल का तेल करें प्रयोग

स्किन से अगर आप मेकअप हटा रही हैं तो मेकअप रिमूवर के बजाय नारियल तेल का इस्तेमाल करके मेकअप हटाएं। नारियल तेल आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। यह वॉटरप्रूफ मेकअप को हटाने में भी असरदार है। इसके लिए अपने पूरे चेहरे पर नारियल तेल लगाएं। इसके बाद कॉटन बॉल्स की मदद से पूरे चेहरो का मेकअप हटाएं। इससे आपकी स्किन की सॉफ्टनेस बनी रहेगी। साथ ही स्किन खिला-खिला नजर आएगा।

कच्चा दूध है प्रभावी

कच्चे दूध की मदद से भी आप मेकअप को नैचुरल तरीके से हटा सकते हैं। इसके लिए चेहरे पर कॉटन बॉल्स की मदद से कच्चा दूध लगाएं। इसके बाद हाथों से करीब 10 मिनट तक सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें। इसके बाद चेहरे को कॉटन की मदद से साफ कर लें। इससे मेकअप आसानी से उतर जाएगा। साथ ही आपके स्किन की मृत कोशिकाएं भी निकल जाएंगी।

End Of Feed