होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Homemade Remedy For Dandruff: डैंड्रफ हो जाएगा हफ्तों में गायब, बस फॉलो कर लें ये रामबाण घरेलू नुस्खे

Homemade Remedy For Dandruff (डैंड्रफ का रामबाण इलाज घरेलू नुस्खे): बालों में रूसी या डैंड्रफ की समस्या काफी आम होती है, लेकिन इसके कारण बालों में खुजली, लालपन आदि की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में गर्मियों में पसीने से ये समस्या बढ़ जाती है, इसलिए डैंड्रफ दूर करने के लिए ये घरेलू नुस्खे बेस्ट हो सकते हैं।

Dandruff Home Remedies, Remedies in Hindi, Dandruff Kaise Door KareDandruff Home Remedies, Remedies in Hindi, Dandruff Kaise Door KareDandruff Home Remedies, Remedies in Hindi, Dandruff Kaise Door Kare

Dandruff Home Remedies in Hindi

Homemade Remedy For Dandruff (डैंड्रफ का रामबाण इलाज घरेलू नुस्खे): रूसी (डैंड्रफ) एक आम समस्या है, जो गर्मियों के मौसम में पसीना आने से और बढ़ सकती है। बालों में डैंड्रफ होने से हालांकि न केवल बालों की सेहत प्रभावित होती है, बल्कि इससे खुजली, बालों की गंदगी और सामाजिक शर्मिंदगी भी हो सकती है। वाकई आपके काले कपड़ों पर सफेद सफेद डैंड्रफ अलग ही दिखता है, जिससे पूरा लुक खराब हो सकता है। अब वैसे तो बाजार में कई तरह के एंटी-डैंड्रफ शैंपू उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कई बार बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आयुर्वेद के साथ साथ ये कुछ घरेलू नुस्खे रूसी से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं। यहां देखें डैंड्रफ दूर करने के रामबाण उपाय क्या हैं -

Home Remedies on How To Remove Dandruff in Hindi

1. नींबू और दही का मिश्रण

नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड और दही का प्रोबायोटिक गुण रूसी को कम करने में मदद करता है। ये वाला नुस्खा फॉलो करने के लिए आपको 2 चम्मच दही में आधा नींबू निचोड़ लेना है और इस मिश्रण को अपने स्कैल्प में करीब 30 मिनट तक लगाकर रखना है। और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लेना है अगर आप सप्ताह में इसे ऐसे दो बार इस्तेमाल करेंगे तो असर साफ पता चलेगा।

End Of Feed