अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग

Skin Care Tips: अगर आप डल और ड्राई त्वचा से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं।

Natural Scrubs For Dry Skin

Skin Care Tips: सर्दियों में स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है। शुष्क हवाओं के कारण त्वचा ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन के साथ साथ चेहरे पर सफेद धारियां भी नज़र आने लगती है। ऐसे में चेहरे से डेड स्किन को हटाने बेहद जरूरी है। स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे घर पर स्क्रब तैयार कर आप स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं। इस स्क्रब की मदद से आप डल और ड्राई स्किन से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानें स्क्रब तैयार करने का आसान तरीका।

Natural Scrubs For Dry Skin - ड्राई स्किन के लिए घर पर तैयार करें ये स्क्रब

कॉफी

डेड स्किन सेल्स को हटाने और चेहरे पर निखार लाने के लिए आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर में नारियल तेल मिलाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 2-5 मिनट रखने के बाद इसे धो लें। इससे सारे डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाएंगे।

चावल का आटा

डल स्किन से छुटकारा पाने के आप चावल के आटे का स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसके लिए चावल के आटे में फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इससे स्किन एक्सफोलिएट होगी और चेहरे पर निखार आएगा। इस स्क्रब का हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।

End Of Feed