Suji scrub for face: चेहरे पर छिपी गंदगी और ऑयल से मिनटों में छुटकारा दिलाएगा सूजी स्क्रब, जानें इसे बनाने और इस्तेमाल का सही तरीका
Suji scrub for face: सूजी स्किन को अंदर से साफ करने में मददगार साबित होती है। स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सूजी काफी फायदेमंद साबित होती है। सूजी स्क्रब का इस्तेमाल कर आप स्किन पोर्स में छिपे गंदगी और तेल से छुटकारा पा सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको सूजी फेस स्क्रब बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही आपको बताएंगे कि इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं।
Suji scrub for face
Suji scrub for face: सूजी का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। हम सभी लोगों ने सूजी के हलवे, सूजी के चीले, सूजी का डोसा जैसी तमाम तरह की टेस्टी चीजें खाई होगी, लेकिन क्या आपको मालूम है स्वाद में लाजवाब होने के साथ साथ ये गोल दाने वाली चीज स्किन को भी कई फायदे पहुंचाती है। सूजी स्किन को अंदर से साफ करने में मददगार साबित होती है। स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सूजी काफी फायदेमंद साबित होती है। सूजी स्क्रब का इस्तेमाल कर आप स्किन पोर्स में छिपे गंदगी और तेल से छुटकारा पा सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको सूजी फेस स्क्रब बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही आपको बताएंगे कि इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं।
सूजी का स्क्रब कैसे बनाएं-How to make diy suji scrub for face
सूजी का स्क्रब तैयार करने के लिए सबसे पहले सूजी लें और इसमें थोड़ा सा हल्दी, एलोवेरा और नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें। 30 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
ऑयली स्किन के लिए सूजी स्क्रब
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप सूजी में गुलाब जल मिलाएं और फिर इसे फेस पर लगाएं। ये डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मददगार साबित होता है। इसके साथ ही ये स्किन पोर्स को अंदर से साफ करता है। व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी सूजी काफी मददगार है।
ड्राई स्किन के लिए सूजी स्क्रब
अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में सूजी में दूध मिलाकर लगाएं। दूध के इस्तेमाल से स्किन का पीएच लेवल मेंटेन रहता है और स्किन अंदर से हाइड्रेट होती है। फेस स्क्रब तैयार करने के लिए सूजी में दूध मिलाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited