घर पर इंस्टेंट तैयार करें स्किन ग्‍लोइंग उबट, लगाते ही चमक उठेगी त्वचा, पार्लर वाली भी पूछेगी खूबसूरती का राज

अगर आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं तो घर पर झटपट ये उबटन तैयार कर सकते हैं। आज हम आपको मसूर दाल उबटन तैयार करने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Ubtan face mask

जब भी स्किन केयर की बात आती है तो ज्यादातर महिलाएं उबटन का इस्तेमाल करती हैं। स्किन केयर के लिए उबटन का इस्तेमाल दादी-नानी के जमाने से किया जा रहा है। उबटन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार होता है इसलिए ये स्किन को डैमेज भी नहीं करता है। वहीं कुछ महिलाएं सुंदर दिखने के लिए पार्लर पर हजारों रुपये खर्च करती हैं, लेकिन फिर भी मन चाहा रिजल्ट नहीं देखने को मिलता। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे उबटन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे इंस्टेंट ग्लो के लिए रामबाण माना जाता है। किसी पार्टी में जाने से पहले इस उबटन का इस्तेमाल कर ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

सामग्री–

1 कप लाल मसूर दाल

1/2 कप चावल

गुलाब की पंखुड़ियां

1/4 कप मुल्तानी मिट्टी

1/4 कप बेसन का आटा

1 बड़ा चम्मच कॉफ़ी पाउडर

1 बड़ा चम्मच हल्दी

उबटन बनाने का तरीका

उबटन तैयार करने के लिए मिक्सी में लाल मसूर की दाल, आधा कप चावल डालकर को अच्छी तरह पीस लें। अब इसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें और इसे भी अच्छी तरह पीस लें। अब इसे बर्तन में निकाल लें और इसमें 1/4 कप मुल्तानी मिट्टी, 1/4 कप बेसन का आटा, 1 बड़ा चम्मच कॉफ़ी पाउडर और 1 बड़ा चम्मच हल्दी मिलाकर एक पाउडर तैयार कर लें।

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए एक कटोरी में दो या तीन चम्‍मच उबटन पाउडर लें। फिर इसमें दूध, दही या गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे चेहरे और गर्दन के आस पास लगाएं। जब ये सूख जाए तो इसे पानी से धो लें। चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो मिलेगा।

End Of Feed