ढलती उम्र में चांद सा निखार देती है ये Homemade Night Cream, 2 दिन में ही दिखता है असर
Homemade Night Cream: किसी भी उम्र में नाइट क्रीम लगाना जरूरी है। नाइट क्रीम का काम स्किन रिपेयरिंग के साथ डेड सेल को रिमूव कर न्यू सेल्स का निमार्ण करना होता है। इसलिए आज हम आपके लिए होममेड नाइट क्रीम्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इन्हें आप आसानी से घर पर बना सकती हैं और इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
how to make night creams at home in hindi
Homemade Night Cream: चमकती हुई और बेदाग स्किन भला किसे नहीं पसंद। हालांकि, इसके लिए महिलाओं को खूब पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। पार्लर में जाकर जेब ढीली करने से बेहतर है कि आप घर पर ही कुछ सस्ता देसी और घरेलू उपाय ढूंढ लें। ढलती उम्र में बेदाज त्वचा चाहिए तो आपको सबसे पहले नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। ये नाइट क्रीम आपको बाजार से खरीदने की जरुरत भी नहीं है। यहां बताए गए तरीकों को फॉलो करके आप अपने पसंद की कोई भी नाइट क्रीम खुद ही घर पर बना सकती हैं।
एलोवेरा जेल नाइट क्रीम
एलोवेरा जेल नाइट क्रीम बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल 2 से 3 टीस्पून, गुलाब जल 1 से 2 टीस्पून, बादाम का तेल 1 टीस्पून, लैवेंडर का तेल 7-8 बूंद लेना है। इन सबको मिक्स करके एक कंटेनर में स्टोर करें और इसे रेफ्रिजरेट करे। आपकी शानदार होममेड नाइट क्रीम तैयार है।
टरमरिक नाइट क्रीम
7-8 बादाम, 1/2 कप दही, 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर, 4-5 बूंद नींबू का रस,3-4 केसर के धागे से टरमरिक नाइट क्रीम बनती है। इसे बनाने के लिए फुले हुए बादाम का पेस्ट बनाकर इसमें दही, हल्दी, नींबू का रस, चंदन पाउडर और केसर मिलाएं। फिर इसे क्रीमी होने तक ब्लेंड करें।
ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम
इसे बनाने के लिए आपको चाहिये होगा 1/2 कप वर्जिन ऑलिव ऑयल, 2 बड़े चम्मच कोकोनट ऑयल्, 1 बड़ा चम्मच वैक्स। ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल और वैक्स् को एक सॉस पैन में धीमी आंच पर तब तक मिलाएं जब तक कि यह मेल्ट न जाए। क्रीम को ठंडा होने दें और फ्रिज में एक कंटेनर में स्टोर करें। इसे आप 1 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
विटामिन ई और दही नाइट क्रीम
विटामिन ई और दही नाइट क्रीम बनाने के लिए आपको दही - 1/2 कप और विटामिन ई की कुछ कैप्सूल चाहिए। एक बाउल में सभी समान को मिला लें और फिर तैयार क्रीम को 3 से 4 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
एप्पल नाइट क्रीम
एप्पल नाइट क्रीम को बनाने के लिए 2 सेब, 4-5 बड़े चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच जैतून का तेल चाहिए। सेब और ऑलिव ऑयल को ब्लेंड करके इसे गर्म करें। अब इसे ठंडा करके इसमें गुलाब जल मिलाएं। आपकी नाइट क्रीम तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Husband Wife Jokes: दोस्तों के बीच खूब शेयर होते हैं ये चुटकुले, फोन छिपा-छिपा कर पढ़ते हैं लड़के
Birthday Wishes for Didi: बड़ी बहन के बर्थडे को बना दें खास, इन खूबसूरत और फनी मैसेजेस से दीदी को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं
Ahmad Faraz Shayari: ज़िंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे.., गुलमोहर के पेड़ से झड़ते फूलों से हैं अहमद फराज़ के 20+ मशहूर शेर
Winter Skincare Routine: रूखी-बेजान नहीं सर्दियों में भी मुलायम रहेगी स्किन.. बस फॉलो करें ये वाला स्किनकेयर रूटीन
Good Night Lori For Girlfriend: गोद में सिर रखकर गर्लफ्रेंड को सुनाएं ये लोरी, पल झपकते ही प्यार से सो जाएंगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited