ठंड में सिर्फ खाएं नहीं गंजी खोपड़ी पर लगाएं अंडा, 20 दिन में उग आएंगे नए बाल तो घनी होगी घर की खेती

How To Apply Egg On Hair: अगर आप हेयर फॉल यानी बाल झड़ने की समस्या झेल रहे हैं तो आपको अंडे का इस्तेमाल करना चाहिए। अलग-अलग तरह के बालों पर अंडे को लगाने का तरीका अलग होता है। यहां से आप बालों में अंडा लगाने का सही तरीका जान सकते हैं।

ways to use egg mask for hair growth in hindi

ways to use egg mask for hair growth in hindi

How To Apply Egg On Hair: धूप, धूल, प्रदुषण और गंदे पानी ने आज हर किसी को हेयर प्रॉब्लम दे दिया है। कोई सफेद बाल से परेशान है तो किसी की चोटी पूंछ जैसी पतली हो गई है। वहीं, बाल झड़ने से तो सबसे ज्यादा लोग परेशान हैं। कारण चाहे कुछ भी हो, लेकिन रोज इतने बाल गिर जाते हैं कि जल्द ही गंजा होने की हालत हो जाती है। अगर आप भी हेयर फॉल की समस्या से जुझ रहे हैं तो आपके समय रहते अपने बालों पर ध्यान देना चाहिए। बालों के लिए अंडा बेस्ट होता है। बस इसे लगाने का अगर सही तरीका पता हो तो ये आपके बालों में जान भर सकता है।बस इसलिए यहां हम आपके लिए एग हेयर माक्स को बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका बता रहे हैं।

हेयरफॉल के लिए ऐसे लगाएं अंडा

अगर आपके बाल नॉर्मल और कॉम्‍बिनेशन वाले हैं तो आपको अंडे में जैतून का तेल मिलाकर बालों में 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना चाहिए।

वहीं, अगर आपके बाल ड्राई हैं तो अंडे की सिर्फ जर्दी को जैतून के तेल में मिलाकर लगाएं।

इतना ही नहीं, अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आपको अंडे का सफेद भाग, जैतून के तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाना चाहिए।

अंडे से बाल होंगे लंबे

अगर आपके बाल लंबे नहीं होते हैं तो आपको अपने स्कैल्प और बालों में अंडे का सफेद हिस्सा और एलोवेरा जेल मिलाकर लगाना चाहिए।

रूखे बालों में भी भर देता है जान

आपके बाल अगर बहुत रूखे और कमजोर हो गए हैं तो भी आपको अंडे का हेयर मास्क लगाना चाहिए। इसके लिए आपको अंडे में शहद और ऐलोवेरा जेल मिलाना है और बालों में लगा लेना है। सप्ताह में एक से दो बार इसे लगा सकते हैं, जिससे में सॉफ्टनेस लौट आएगी।

बाल रहेंगे मुलायम और सिल्की

बाल अगर बेजान हो गए हैं तो अंडा है न। ये आपके हर समय उलझते बालों को स्मूद कर देगा। बस अंडे में सरसों का तेल, मैश किया हुआ केला मिलाकर बाल में लगाएं और फिर 45 मिनट बाद शैंपू कर लें। आपके बाल पहले की तरह चमकने लगेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited